scorecardresearch
 

सलमान की 'सुल्तान' के ल‍िए इस एक्ट्रेस ने दिया 10 बार ऑड‍िशन, नहीं म‍िला रोल

सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी. फिल्म में उनकी जोड़ी अनुष्का शर्मा संग काफी पसंद की गई थी. लेकिन अनुष्का से पहले उस रोल के लिए कई एक्ट्रेसेज ने ऑडिशन दिया था. उन्हीं में से एक अनुप्रिया गोएंका भी थीं जिन्होंने उस रोल के लिए 10-12 टेस्ट दिए थे.

Advertisement
X
अनुप्रिया गोएंका, अनुष्का शर्मा, सलमान खान
अनुप्रिया गोएंका, अनुष्का शर्मा, सलमान खान

साल 2016 में आई सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी. फिल्म में सुपरस्टार ने जिस तरह से अपने किरदार को बड़े पर्दे पर प्रेजेंट किया था वो शानदार था. उनके साथ एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी शामिल थीं. दोनों की केमिस्ट्री फैंस को काफी अच्छी भी लगी थी. वो पहला मौका था जब सलमान और अनुष्का एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आए थे. लेकिन कैसा होता अगर सलमान के साथ अनुष्का के बदले कोई और एक्ट्रेस फिल्म में होती?

Advertisement

'सुल्तान' के लिए अनुप्रिया गोएंका ने भी दिया था ऑडिशन

कुछ समय पहले एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो फिल्म 'सुल्तान' में अनुष्का वाले रोल की पहली पसंद थीं. उन्होंने बताया था कि फिल्म के मेकर्स उन्हें एक रेस्लर के रोल में फिट नहीं देख पा रहे थे. जिसके कारण उनके बदले वो रोल अनुष्का को दिया गया. अब एक्ट्रेस अनुप्रिया गोएंका ने भी अनुष्का के रोल पर बात की है. उन्होंने कहा है कि वो 'आरफा खान' के रोल के लिए 12 ऑडिशन टेस्ट दे चुकी थीं. लेकिन उन्हें तब भी कास्ट नहीं किया गया क्योंकि वो एक 'टिपिकल' यश राज फिल्म्स की हीरोइन नहीं थीं.

सिद्धार्थ कन्नन के पॉडकास्ट में अनुप्रिया ने बताया, 'मैंने सुल्तान फिल्म के मेन पार्ट के लिए ऑडिशन दिया था. तब वो लोग नए एक्टर्स को ढूंढ रहे थे. मेरे कुछ 11-12 टेस्ट हुए थे. पहले एक ऑडिशन, फिर दूसरा ऑडिशन, फिर एक म्यूजिक वीडियो टेस्ट, उसके बाद एक डांस टेस्ट हुआ था वैभवी मर्चेंट के साथ और फिर लास्ट में अली अब्बास जफर के साथ स्क्रिप्ट पढ़ी थी. वो एक महीने का प्रोसेस काफी खूबसूरत था. मैं शुक्रगुजार हूं कि ये सबकुछ सिर्फ एक ही महीने का था.'  

Advertisement

सुल्तान के लिए दिए 10-12 टेस्ट, लेकिन फिर भी क्यों रिजेक्ट हुईं अनुप्रिया?

अनुप्रिया ने आगे कहा, 'अगर ये और 6-7 महीने या एक साल तक खिंचता तो इंसान घबराहट में ही रह जाता. जबतक मैं अली (अब्बास जफर) से नहीं मिली, मुझे पता भी नहीं था कि सुल्तान की बात हो रही है क्योंकि यश राज में वो आपको असली स्क्रिप्ट नहीं देते हैं. वो आपको कोई और स्क्रिप्ट देते हैं और फिर आपका उसके हिसाब से ऑडिशन होता है. मुझे तभी पता चला जब मैं अली से मिली और वो बार-बार मिस्टर खान कहे जा रहे थे. तभी मुझे समझ आया कि ये सब सुल्तान और उसके मेन पार्ट के लिए हो रहा था.'

एक्ट्रेस आगे कहा कि उन्हें दुख है कि वो इस रोल के लिए सेलेक्ट नहीं हुईं. अनुप्रिया ने कहा, 'इतने ऑडिशन देने के बाद जब मुझे रोल नहीं मिला, तब मेरा दिल जरूर टूटा था. एक तो मैं सांवली दिखती हूं जिसके लिए मैं बहुत गर्व महसूस करती हूं. मुझे सांवली दिखना पसंद है. लेकिन मैं एक टिपिकल यश राज हीरोइन नहीं हूं ना? मेरे लेग्स उतने शेप वाले नहीं हैं.'

बात करें अनुप्रिया गोएंका की, तो वो यश राज की 'वॉर' और 'टाइगर जिंदा है' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा वो संजय लीला भंसाली की 'पद्मावत' में भी काम कर चुकी हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement