अनुराग बसु बॉलीवुड के बेहतरीन डायरेक्टर्स में से एक माने जाते हैं. डायरेक्शन के साथ-साथ अनुराग इन दिनों सुपर डांसर जज कर रहे हैं.
इस डांसिंग रिएलिटी शो में अनुराग की करीबी दोस्त शिल्पा शेट्टी काफी समय से नजर नहीं आ रही हैं. दरअसल पोर्न केस में फंसे राज कुंद्रा की वजह से शिल्पा शेट्टी इन दिनों काफी परेशानियों से गुजर रही हैं. यही वजह से शिल्पा ने पब्लिक अपीयरेंस तक नहीं दिया है. जिसके कारण वे शो में भी नहीं दिख रही हैं.
जीत के बाद केदारनाथ के दर्शन को निकलेंगे पवनदीप, साथ होगी पूरी टॉप 6 की टीम
शिल्पा इस शो का 'दिल' हैं
ऐसे में जब आजतक ने अनुराग से सवाल पूछा कि वे सेट पर शिल्पा को कितना मिस कर रहे हैं, तो जवाब में अनुराग ने कहा, 'मैं बहुत ज्यादा शिल्पा को मिस कर रहा हूं. शिल्पा सुपर डांसर का दिल हैं. अब आप समझ लें कि दिल के बिना किसी इंसान की क्या हालत होती होगी.'
शिल्पा की वजह से आए थे शो पर
अनुराग आगे कहते हैं, 'शिल्पा ने ही मुझे इस शो में हिस्सा लेने के लिए राजी किया था. मैं उससे कहता था कि मेरा क्या काम है उसमें, मैं क्या ही कर पाऊंगा. लेकिन उसकी जिद्द के आगे मैंने हार मान ली थी. सेट पर भी एक फैमिली जैसा माहौल हो गया था. रोजाना हम शूटिंग किया करते थे, तो एक आदत सी भी हो गई थी.'
ब्राइडल लुक से पहले नई नवेली दुल्हन रिया कपूर की पहली तस्वीर, पैरों में आल्ता लगाए आईं नजर
उनके खाने की आती है याद
अनुराग ने बताया,'सेट पर अक्सर शिल्पा टेस्टी फूड लाया करती थी. मैं हमेशा उसका टिफिन ले लिया करता था. अब उसके खाने की भी बहुत याद आती है. खैर, मैं चाहता हूं कि वे जल्द ही वापसी करें. उसके परिवार पर पहाड़ टूटा है. मैं तो यही दुआ करूंगा कि सबकुछ ठीक हो जाए और वे हमारे साथ आ जाएं.'