डायरेक्टर अनुराग अश्याप ने अपनी फिल्मों में कई बड़े छोटे एक्टर्स को कास्ट किया है. इन एक्टर्स ने अपने करियर की कुछ बढ़िया परफॉरमेंस अनुराग की फिल्मों में दी. फिल्म बॉम्बे वेलवेट आखिर किसे याद नहीं है. अनुराग की इस फिल्म में रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और करण जौहर नजर आए थे. भले ही ये फिल्म हिट नहीं हुई लेकिन इसमें एक्टर्स की परफॉरमेंस को सराहा गया था. अपन लेटेस्ट इंटरव्यू में अनुराग कश्यप ने बताया कि वे इसमें रणवीर सिंह को लेना चाहते थे.
उन्होंने कहा कि अब रणवीर सिंह सुपरस्टार हैं. भले ही लोग कहते हों कि उनका इंडस्ट्री से आंतरिक कनेक्शन था, लेकिन उन्होंने स्ट्रगल भी किया है. फिल्म शैतान के ऑडिशन में रणवीर सिंह रिजेक्ट हुए थे. उसी रणवीर सिंह को मैं फिल्म बॉम्बे वेलवेट में लेना चाहता था. लेकिन मेरे स्टूडियो को मुझपर भरोसा नहीं था. उन्होंने कहा कि वे मुझे पैसे नहीं देंगे अगर मैंने उन्हें फिल्म में लिया तो. आज वही रणवीर सिंह एक स्टार है.
इस इंटरव्यू में उन्होंने बॉलीवुड में ड्रग्स के इस्तेमाल और सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस के बारे में भी बात की. इस मौके पर उन्होंने सांसद रवि किशन की ड्रग एब्यूज की प्रॉब्लम वाले बयान को लेकर आपत्ति जताई. उन्होंने बताया कि एक समय था जब रवि किशन खुद गांजा लिया करते थे.
रवि किशन को लेकर अनुराग कश्यप ने की बात
पत्रकार फे डीसूजा के साथ इंटरव्यू में अनुराग कश्यप ने इस बारे में बात की. उन्होंने कहा, 'रवि किशन को मैं बहुत समय से जनता हूं. वो मेरे दोस्त हैं. उन्होंने मेरी फिल्म मुक्काबाज में काम भी किया था. रवि अपने दिन की शुरुआत जय शिव शंकर, जय बम भोले, शिव शिव शम्भू कहकर करते हैं. एक समय ऐसा था जब वो भी गांजा लिया करते थे. यही जिंदगी है. इस बारे में सब जानते हैं. दुनिया जानती है. ऐसा कोई इंसान नहीं है जो ना जनता हो कि रवि किशन गांजा लिया करते थे. उन्होंने अब छोड़ दिया होगा क्योंकि अब वो एक मंत्री बन गए हैं.
अनुराग ने आगे कहा, 'लेकिन क्या आप इस बात को ड्रग्स के इस्तेमाल में जोड़ेंगे? नहीं. मैं रवि को इसके लिए जज नहीं कर रहा हूं. क्योंकि मैंने कभी गांजे को ड्रग के तौर पर नहीं देखा. एब्यूज सही शब्द नहीं है. वो स्मोक करते थे. उन्होंने हमेशा से अपना काम सही किया है. वे कभी भी खराब नहीं थे, कभी काम में ढीले नहीं पड़े, कभी मॉन्सटर नहीं बने. उससे ऐसा कुछ नहीं जिसे लोगों से जोड़ा जाए. तो जब वे अपनी बात को सही ठहराते हुए इस बारे में बात करते हैं तो मुझे सही नहीं लगता.'
मालूम हो कि इस हफ्ते की शुरुआत में रवि किशन ने नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्योरो यानी एनसीबी को सुशांत के ड्रग्स मामले में सराहा था. एनसीबी ने ड्रग्स मामले में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया है. रवि किशन ने अपने बयान में कहा था कि हमें पता है कि ड्रग ट्रैफिकिंग और एडिक्शन की दिक्कत बढ़ती जा रही है. इसमें हमारे पड़ोसी देश शामिल हैं. इस देश में पाकिस्तान और चीन से ड्रग्स आते हैं. सरकार को ये सब रोकना चाहिए जिससे हमारे युवाओं का जीवन खराब हो रहा है.