scorecardresearch
 

बैलून...केक...दोस्तों संग Aaliyah Kashyap का रॉकिंग बर्थडे सेलिब्रेशन, BF ने Kiss करके बनाया यादगार

आलिया ने अपने बर्थडे सेलेब्रेशन की कई फोटोज और वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किए हैं. इनमें से एक फोटो सबसे खास है. इस खास फोटो में आलिया के बॉयफ्रेंड Shane Gregoire बालकनी में उन्हें किस करते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि आलिया फनी फेसेस बना रही हैं. 

Advertisement
X
आलिया कश्यप और उनका बॉयफ्रेंड
आलिया कश्यप और उनका बॉयफ्रेंड
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आलिया कश्यप ने दोस्तों संग सेलिब्रेट किया बर्थडे
  • आलिया को किस करते नजर आए उनके बॉयफ्रेंड

अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप ने धमाकेदार तरीके से अपना 21वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. आलिया ने अपने रॉकिंग बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें अपने इंस्टा हैंडल पर फैंस संग शेयर की हैं. सेलिब्रेशन की फोटोज में बैलून की खूबसूरत डेकोरेशन, केक, कुकीज, कप केक्स समेत कई यमी खाने की चीजें नजर आ रही हैं. इन सभी चीजों के साथ आलिया का बर्थडे सेलिब्रेशन खूब शानदार रहा. 

Advertisement

आलिया को किस करते नजर आए उनके बॉयफ्रेंड 

आलिया ने अपने बर्थडे सेलेब्रेशन की कई फोटोज और वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किए हैं. इनमें से एक फोटो सबसे खास है. इस खास फोटो में आलिया के बॉयफ्रेंड Shane Gregoire बालकनी में उन्हें किस करते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि आलिया फनी फेसेस बना रही हैं. 

ब्लू बिकिनी में टीवी एक्ट्रेस Karishma Tanna का सिजलिंग अंदाज, पूल किनारे दिए किलर पोज 

वहीं, सेलिब्रेशन की दूसरी तस्वीरों में आलिया अपनी दोस्तों संग भी पोज देते हुए नजर आ रही हैं. आलिया की बर्थडे पार्टी की तस्वीरें साफ बयां कर रही हैं कि उन्होंने अपने दोस्तों संग कितना खूबसूरत और फन टाइम स्पेंड किया है.

आलिया ने दोस्तों को कहा थैंक्यू
बर्थडे स्पेशल बनाने के लिए आलिया ने अपने सभी दोस्तों का शुक्रिया अदा किया है. आलिया ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 21st बर्थडे डंप. मैं सारे स्वीटेस्ट बर्थडे डीएम्स, एडिट्स और मैसेजेस के लिए सभी का थैंक्यू कहना चाहती हूं. मैं आप सभी की बहुत शुक्रगुजार हूं. मौजूदा हालातों के बावजूद, जिन लोगों ने मेरे बर्थडे स्पेशल बनाया उन सभी का शुक्रिया.

Advertisement

बता दें कि आलिया की बर्थडे पार्टी से उनकी बेस्ट फ्रेंड खुशी कपूर मिसिंग रहीं, हालांकि, मिड नाइट में बर्थडे केक काटते समय खुशी कपूर ने आलिया को वर्चुअली विश किया था और वीडियो कॉल का स्क्रीनशॉट अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर करके आलिया को बर्थडे विश भी किया था. 


 

Advertisement
Advertisement