scorecardresearch
 

डिप्रेशन-स्टेरॉयड, दो सालों से एक्सट्रीम हेल्थ इश्यू से जूझ रहे अनुराग कश्यप, बोले- मेरा कप खुद आधा खाली, तुम्हें क्या पिलाऊंगा?

मार्च 2024 में अनुराग कश्यप ने एक पोस्ट शेयर की थी. इसमें उन्होंने लिखा था कि वो बिना टैलेंट वाले लोगों के ऊपर अपना समय बर्बाद करते हुए थक गए हैं और उन्होंने फैसला किया है कि अब वो लोगों को अपनी सलाह और सीख देने के लिए फीस लिया करेंगे. अब इस बारे में डायरेक्टर ने बात की है.

Advertisement
X
अनुराग कश्यप (फोटो क्रेडिट: एएफपी)
अनुराग कश्यप (फोटो क्रेडिट: एएफपी)

फिल्ममेकर अनुराग कश्यप अपनी फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रह चुके हैं. अनुराग ने कई बार अपनी जिंदगी में लड़ी जंगों के बारे में बात की है. उन्होंने बताया है कि वो अपनी हेल्थ को लेकर कई बार स्ट्रगल कर चुके हैं. डायरेक्टर ने बताया है कि वो 'एक्सट्रीम हेल्थ इश्यू' से गुजर चुके हैं, लेकिन फिर भी जो लोग उनसे सीख लेने आते हैं उनकी परेशानियों को नहीं समझते.

Advertisement

मार्च 2024 में अनुराग कश्यप ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की थी. इसमें उन्होंने लिखा था कि वो बिना टैलेंट वाले लोगों के ऊपर अपना समय बर्बाद करते हुए थक गए हैं और उन्होंने फैसला किया है कि अब वो लोगों को अपनी सलाह और सीख देने के लिए फीस लिया करेंगे. ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुई थी.

क्यों लोगों से फीस लेने की कही थी बात?

ह्यूमन ऑफ सिनेमा संग एक इंटरव्यू में अनुराग कश्यप ने उस वायरल पोस्ट के बारे में बात की. डायरेक्टर ने सफाई देते हुए कहा कि वो पोस्ट 'फिल्ममेकर्स के लिए नहीं है, बल्कि वो फालतू लोगों को भगाने के लिए थी.' डायरेक्टर ने आगे खुलकर बताया कि कैसे एक समय था जब उनके पास टाइम और एनर्जी दोनों थे. वो हर तरह के इंडिपेंडेंट फिल्मों को सपोर्ट करते थे. ऐसे में वक्त के साथ लोगों ने ये समझ लिया कि अनुराग हर किसी की मदद करने के लिए बाध्य है. किसी ने इस बात की परवाह नहीं की कि वो ऐसा करने के लायक भी हैं या नहीं.

Advertisement

अनुराग कश्यप ने बताया, 'लोगों को जो नहीं पता था और न ही वो पूछते है, कि आप किस जोन में हैं. मैं ढाई सालों तक बहुत ज्यादा बीमार था, लोगों पर निर्भर रहा, दवाइयों के भरोसे रहा. मैं अपने पूरे डिप्रेशन के फेज से गुजरा हूं. ऐसे फेज में आपको सबसे पहले खुद को ऊपर रखना होता है. तो अगर मैं फिजिकली, मेंटली, इमोशनली ठीक नहीं हूं. अगर आपने मेरे बीते सालों के इंटरव्यू देखें होंगे, तो आपको मेरे चेहरे पर क्लियर दिखाई देगा कि मैं कितना बीमार था. फिर भी लोग आकर आपसे उनकी स्क्रीप्ट पढ़ने के लिए कहते थे.'

बीमारियों से जूझ रहे अनुराग कश्यप

उन्होंने आगे कहा, 'मैंने कहा मैं इतने स्टेरॉयड ले रहा हूं कि मैं सो नहीं पा रहा और उसके ऊपर से मैं इसके सुन्न होने के लिए कभी-कभी व्हिस्की लेता हूं. मैं अच्छी फिल्में नहीं देख सकता. मैं अपनी कुछ पुरानी फिल्में देखता था, क्योंकि मैंने पहले उन्हें देखा हुआ था. उनकी आवाज से मुझे लगता है था कि मैं कोई फिल्म देख रहा हूं. वो फिल्में जिनमें आपको दिमाग लगाने की जरूरत नहीं पड़ती. मेरे पास सीरियस फिल्में देखने के लिए दिमाग में जगह नहीं बची थी. इसलिए मैं उन एक्शन फिल्मों को देखता था. मैं उस दिमागी हालत में था और उसी के बीच में लोग मेरे पास आते थे. मैंने उनसे कहा अब वो समय बीत चुका है. एक समय था जब मैं ये काम करता था, क्योंकि कोई और नहीं कर रहा था. अब बहुत से लोग हैं.'

Advertisement

डायरेक्टर ने बताया कि कैसे लोगों ने उनके घर बिना बताए आना शुरू कर दिया था. उन्होंने कहा कि एक बार एक शख्स, जिसे वो नहीं जानते थे, उनके घर आ गया. उसने अनुराग से कहा, 'मैं आपको अपनी फिल्म दिखाना चाहता हूं.' डायरेक्टर इसे लेकर बोले, 'मैं उसे जानता भी नहीं था. मैंने उसे कहा अगर मेरा मन होगा और समय होगा तो देख लूंगा. लेकिन उसने कहा,'नहीं सर आप समझ नहीं रहे, मेरे पिता जी नहीं रहे.' पर मुझे दुख नहीं लगा. मैंने कहा मुझे माफ कीजिएगा आपके पिता नहीं रहे. पर क्या इसका मतलब ये है कि मुझे अभी आपकी फिल्म देखनी होगी. क्योंकि मैं अपनी खुद कि जिंदगी में मुश्किलों का सामना कर रहा हूं.'

खुद को पहले रखते हैं अनुराग

अनुराग ने आगे बताया, 'आप यहां मेरा समय मांगने नहीं आए हैं, आप बस अचानक मेरे दरवाजे पर धमक पड़े हैं. लोग अक्सर मुझे अलग-अलग नंबरों से कॉल करते थे या किसी पावरफुल इंसान से मुझे कॉल करवाते थे. ताकि मैं उनका काम देख सकूं, उन्हें कास्ट करूं या गाइड करूं. आखिर में मैंने सोचा कि अगर मैं ऐसा करता रहा, तो अपनी स्क्रिप्ट कब लिखूंगा, काम कब करूंगा, शांति कब पाऊंगा? मैं अपना समय उस चीज को दूंगा जिस पर मुझे पूरा भरोसा है, जहां मैं देखूंगा कि अगले इंसान ने हमेशा इसके लिए कड़ी मेहनत की है. अगर मैंने चार फिल्मों को आगे बढ़ाया हैं, तो 400 खराब फिल्मों को झेला भी है. जब मेरे पास क्षमता थी तब मैंने ये किया, लेकिन अब नहीं.'

Advertisement

अनुराग कश्यप बोले, 'मेरी पहली प्राथमिकता अब मैं खुद हूं. मुझे खुद को पूरी तरह से ठीक करने की जरूरत है. अब मैं काफी ठीक हूं और जिंदगी के हेल्दी फेज में हूं. बस मुझे दो साल दीजिए और अपना एनर्जी लेवल वापस मिलने दीजिए, फिर मैं वापस सपोर्ट करना शुरू कर दूंगा. मेरा कप खुद आधा खाली है, तुम्हें क्या पिलाऊंगा? मैं खुद अभी प्यासा हूं.'

प्रोजेक्ट्स की बात करें तो डायरेक्टर अनुराग कश्यप अपनी फिल्म 'कैनेडी' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. इसमें राहुल भट्ट और सनी लियोन ने काम किया है. कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में इस फिल्म का प्रीमियर हुआ था और इसे सराहना भी मिली थी. हालांकि अभी तक इसे भारत में रिलीज का मौका नहीं मिला है.

Live TV

Advertisement
Advertisement