scorecardresearch
 

अनुराग की पहली पत्नी ने किया सपोर्ट, कहा- तुम रॉकस्टार हो, आवाज उठाते रहो

आरती बजाज ने लिखा- मैं अनुराग की पहली पत्नी हूं. तुम एक रॉकस्टार हो अनुराग कश्यप. तुम महिलाओं का सशक्तिकरण करते रहो और ऐसे ही महिलाओं के  लिए सेफ स्पेस बनाते रहो. दुनिया में किसी तरह की ईमानदारी नहीं बची है. दुनिया में बेवकूफ और लूजर लोग भरे पड़े हैं जिनमें रत्ती भर भी दिमाग नहीं है और ये हर उस आवाज के खून के प्यासे हो जाते हैं जो भी आवाज उठाने की कोशिश करता है.

Advertisement
X
अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप और उनकी पहली पत्नी आरती बजाज
अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप और उनकी पहली पत्नी आरती बजाज

अनुराग कश्यप पर एक्ट्रेस पायल घोष पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं लेकिन डायरेक्टर के सपोर्ट में कई महिलाएं सामने आ रही हैं. सुरवीन चावला, तापसी पन्नू, अंजना सुखानी के अलावा अनुराग कश्यप की पहली पत्नी आरती बजाज ने भी अनुराग के समर्थन में पोस्ट लिखा है. आरती ने अपने इस पोस्ट में कहा है कि दुनिया में लूजर और बेवकूफ लोग भरे पड़े हैं जो हर उस आवाज के खून के प्यासे हो जाते हैं जो सत्ता के खिलाफ आवाज उठाने की कोशिस करता है. 

Advertisement

आरती ने इंस्टाग्राम पर अनुराग के ट्वीट्स शेयर किए और लिखा-  मैं अनुराग की पहली पत्नी हूं. तुम एक रॉकस्टार हो अनुराग कश्यप. तुम महिलाओं का सशक्तिकरण करते रहो और ऐसे ही महिलाओं के  लिए सेफ स्पेस बनाते रहो. दुनिया में किसी तरह की ईमानदारी नहीं बची है. दुनिया में बेवकूफ और लूजर लोग भरे पड़े हैं जिनमें रत्ती भर भी दिमाग नहीं है और ये हर उस आवाज के खून के प्यासे हो जाते हैं जो भी आवाज उठाने की कोशिश करता है.

अगर लोग जितनी एनर्जी हेट में खर्च करते हैं, उस एनर्जी का सदुपयोग करने लगें तो ये दुनिया बहुत बेहतर हो सकती है. ये बेहद चीप स्टंट है. पहले तो मुझे ये सुनकर काफी गुस्सा आया फिर मुझे जोर से हंसी आई क्योंकि ये पूरी तरह से झूठा और फ्रेम्ड लग रहा है. सॉरी अनुराग कि तुम्हें इस दौर से गुजरना पड़ रहा है. ये उनका स्तर है. तुम हमेशा ऊंचा उठा कर चलते रहो और अपनी आवाज उठाते रहो. हम तुमसे बेहद प्यार करते हैं.

Advertisement

सेक्रेड गेम्स स्टार ने भी किया था अनुराग को सपोर्ट

इससे पहले सेक्रेड गेम्स स्टार सुरवीन चावला ने भी अपने ट्वीट्स के सहारे अनुराग को सपोर्ट किया था. सुरवीन ने अपने ट्वीट में लिखा-  उन्हें बोलने दो. उन्हें घिसटने दो. मेरे दोस्त तुम हमेशा अपना सर फक्र से ऊंचा उठाकर चलते रहो. ये फेमिनिज्म के झूठे ध्वजवाहक हैं. मौकापरस्त हैं. वे तुम जैसे लोगों की इज्जत करना नहीं जानते हैं. क्योंकि उनके पास इतनी नॉलेज ही नहीं है कि वे तुम्हें असल मायनों में पहचान सकें और तुम्हें लेकर वो जो भी दावे करते हैं, वे एकदम बकवास और बेबुनियाद हैं. तुम्हारा काम, तुम्हारी जिंदगी और अपने क्राफ्ट के सहारे तुम जैसे महिलाओं के किरदार गढ़ते हो, वो तुम्हारी शख्सियत के बारे में बहुत कुछ कहता है. मैं खुशकिस्मत हूं कि मैंने आपके साथ काम किया और एक वास्तविक फेमिनिस्ट को जाना. ये मेरे लिए सम्मान की बात है कि मैं आपके समर्थन में स्टैंड लेती हूं. 

 

Advertisement
Advertisement