scorecardresearch
 

अनुराग कश्यप को कई बार मिली जान से मारने की धमकी, बोले- बेटी आलिया पर भी हुआ हमला

अनुराग ने बताया था कि ये असली धमकियां थीं, सिर्फ सोशल मीडिया वाली नहीं. इसी वजह से उन्हें सरकार से पुलिस सिक्योरिटी तक मुहैय्या कराई गई थी. गलतफहमी में एक बार धमकी देने वाले बदमाशों ने भेड़िया फिल्म डायरेक्टर अमर कौशिक को पकड़ लिया था.

Advertisement
X
अनुराग कश्यप, आलिया कश्यप
अनुराग कश्यप, आलिया कश्यप

फिल्म मेकर अनुराग कश्यप ने एक चौंका देने वाला खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि उन्हें कई दफा लाइफ थ्रेट्स यानी जान से मारने की घमकी मिल चुकी है. ऐसा इसलिए क्योंकि अनुराग में कोई फिल्टर नहीं है. वो वही कहते हैं जो उनके दिल में आता है. अनुराग अपनी बात को मुखर तरीके से कहने में विश्वास रखते हैं. इस वजह से कई बार उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं. इतना ही नहीं जब कुछ नहीं हो सका तो बदमाशों ने बेटी तक को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की. 

Advertisement

अनुराग को मिली धमकियां

अनुराग ने अनफिल्टर्ड बाय समधीश को दिए इंटरव्यू में अपने एक्सपीरियंस पर खुलकर बात की थी. अनुराग ने बताया था कि ये असली धमकियां थीं, सिर्फ सोशल मीडिया वाली नहीं. इसी वजह से उन्हें सरकार से पुलिस सिक्योरिटी तक मुहैय्या कराई गई थी. गलतफहमी में एक बार धमकी देने वाले बदमाशों ने भेड़िया फिल्म डायरेक्टर अमर कौशिक को पकड़ लिया था. अनुराग के बताते हैं कि उन्हें एक बार नहीं कई बार धमकियां मिल चुकी हैं.

अनुराग बोले- मिले थे, अभी भी मिलते हैं. इंटरनेट वाली धमकियां नहीं फिजिकली. मुझे तो हर जगह से मिलते हैं, अभी भी मिलते हैं. ये ऐसा नहीं है कि अभी ही आ जाए कोई. मुझे पुलिस सिक्योरिटी मिली थी, जब मैं येलो बूट्स शूट कर रहा था. क्योंकि मैंने राज ठाकरे के बारे में कुछ कह दिया था. MNS ने मुझे धमकी दी थी. उन्होंने ट्रेन में एक आदमी के साथ मार पिटाई भी की थी, ये सोचकर कि वो मैं हूं. लेकिन वो अमर कौशिक थे, जिन्होंने भेड़िया फिल्म डायरेक्ट की है. ब्लैक फ्राइडे फिल्म के दौरान मैं गया था देखने के लिए कि कोई जान से मारने की कोशिश करेगा, लेकिन तब नहीं हुई. 

Advertisement

बेटी पर हुआ अटैक

अनुराग आगे बोले- लेकिन ऐसे कभी किसी ने सामने से हमला नहीं किया. हमेशा घुमावदार धमकियां मिलती हैं. उनका तरीका ही ऐसा है. वो इतने स्मार्ट हैं कि आप पर डायरेक्ट अटैक नहीं करेंगे. वो वक्त निकालते हैं. आपके साथ टाइम स्पेंड करते हैं. वो आपके गड़े मुर्दे उखाड़ते हैं. कोशिश करते हैं आपकी कमजोरी का फायदा उठाने की. फिर वो उस पर वार करते हैं. उन्होंने मेरी बेटी पर अटैक किया था.  

डायरेक्टर अनुराग कश्यप अपनी फिल्म 'कैनेडी' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. इसमें राहुल भट्ट और सनी लियोन ने काम किया है. कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में इस फिल्म का प्रीमियर हुआ था और इसे सराहना भी मिली थी. हालांकि अभी तक इसे भारत में रिलीज का मौका नहीं मिला है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement