आउट साइडर्स की तरह डायरेक्टर अनुराग कश्यप को भी इंडस्ट्री में बहुत संघर्ष करना पड़ा है, मगर उन्होंने कभी भी हार नहीं मानी. उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई. एक्टर-डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने 10 सितंबर को अपना 49वां जन्मदिन मनाया. इंडस्ट्री में उनकी बॉन्डिंग सभी के साथ अच्छी रही है. करण जौहर के साथ भी वे अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं. मगर एक वक्त ऐसा भी था जब करण जौहर संग उनके मनमुटाव की खबरें भी सामने आई थीं.
बिना गॉडफादर के बने गॉडफादर
बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने बाहर से आकर इंडस्ट्री में जगह बनाई है. अनुराग कश्यप ने बिना किसी गॉड फादर के इंडस्ट्री में अपनी काबिलियत के दमपर मुकाम हासिल किया और ढेर सारी वाहवाही लूटी.
कल हो ना हो का मिला ऑफर
अनुराग कश्यप ने मुंबई मिरर को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि अपने करियर की शुरुआत में जब सत्या हिट हो गई उसके बाद से तो उनके पास कई सारी फिल्मों के ऑफर आने लगे. उन्हें फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखने के ऑफर मिलते थे. राम गोपाल वर्मा से लेकर करण जौहर तक ने उन्हें स्क्रिप्ट लिखने के लिए ऑफर दिया था. करण जौहर दरअसल अपनी सुपरहिट फिल्म कल हो ना हो की स्क्रिप्ट अनुराग कश्यप से लिखवाना चाहते थे.
भूल भुलैया 2: सीन के बीच चीखते हुए चली गई कार्तिक आर्यन की आवाज, डायरेक्टर के उड़े होश
करण जौहर जब हो गए खफा
मगर अनुराग ने इससे साफ इंकार कर दिया था. अनुराग का ऐसा मानना था कि करण जौहर किंग ऑफ रोमांस हैं और वहीं दूसरी तरफ अनुराग कश्यप रियलिस्टिक सिनेमा लिखते हैं. वे अपने कॉन्सेप्ट को लेकर क्लियर थे. वे फिल्म साइन करने के बाद दिक्कत में नहीं पड़ना चाहते थे. ये पर्सनल नहीं था मगर करण ने इसे पर्सनली ले लिया था. हालांकि वक्त के साथ दोनों के बीच का मनमुटाव खत्म हो गया. दोनों ही बॉलीवुड इंडस्ट्री के सक्सेसफुल डायरेक्टर हैं और एक दूसरे की कला का सम्मान भी करते हैं.
करण जौहर की होस्टिंग पर अक्षरा सिंह का तंज, कहा- बिग बॉस मतलब सलमान खान
अनिल कपूर ने किया जन्मदिन पर अनुराग को विश
बता दें कि अनुराग कश्यप के जन्मदिन के मौके पर उनकी बेटी आलिया कश्यप ने थ्रोबैक फोटोज शेयर कीं और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. इसके अलावा अनिल कपूर ने भी अपने को-स्टार को बर्थडे विश किया. वर्क फ्रंट की बात करें तो साल 1998 में सत्या फिल्म से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने ब्लैक, पांच, नो स्मोकिंग, गैंग्स ऑफ वासेयपुर, बाम्बे वेलवेट, अग्ली, मुक्केबाज, लस्ट स्टोरीज, घोस्ट स्टोरीज और चोक्ड जैसी फिल्मों का निर्देशन किया. फिलहाल उनके पास दोबारा और बांसुरी द फ्ल्यूट नामक दो प्रोजेक्ट हैं.