अनुराग कश्यप अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वे हर मुद्दे पर खुलकर अपनी बात सबके सामने रखते हैं. इन दिनों अनुराग अपनी अपकमिंग फिल्म 'ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. लेकिन फिल्म की चर्चाओं के बीच अनुराग ने अपने बारे में ऐसा खुलाया किया है, जिसे जानकर हर कोई हैरान है.
डिप्रेशन में थे अनुराग
Indian Express संग बातचीत में अनुराग ने बताया कि वो डिप्रेश से जूझ चुके हैं. अनुराग ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से जब उनकी फिल्म 'ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत' की शूटिंग में देरी हो गई थी और उनकी वेब सीरीज तांडव भी मुश्किलों में थी, तब वो अपनी लाइफ के डार्क फेज से गुजरे थे. अनुराग कश्यप ने बताया कि इस चीज के बाद वो खुद को एक शेल में महसूस करते थे. बाद में उन्हें तीन बार रिहैब भी जाना पड़ा था. इसी दौरान उनकी सेहत भी काफी खराब हो गई थी और उन्हें हार्ट अटैक आया था.
अनुराग कश्यप ने इस बारे में बात करते हुए कहा- मुझे नहीं समझ आ रहा था कि इन सभी चीजों से कैसे डील करूं. धीरे-धीरे मैंने कदम पीछे घसीटना शुरू कर दिए थे. अब मैं ठीक हूं. मैं अभी भी फिल्में बना रहा हूं. मैंने दोबारा बनाई. दूसरे लोगों की तरह मेरे पास इतनी लग्जरी नहीं है कि मैं बैठकर इंतजार करूं.
बेटी को धमकियां मिलने से हुए थे परेशान
ट्विटर पर अनुराग कश्यप की बेटी को भी काफी ट्रोल किया जा चुका है, उनकी बेटी आलिया कश्यप को रेप की धमकियां भी मिली थीं, जिसके बाद अनुराग की बेटी को एंग्जाइटी अटैक भी आने लगे थे. इस बारे में बात करते हुए अनुराग कश्यप ने कहा- मैंने ट्विटर छोड़ दिया था, क्योंकि मेरी बेटी को ट्रोल किया जा रहा था, रेप की धमकियां मिल रही थीं. उसे एंग्जाइटी अटैक्स आने लगे थे. इसलिए मैं ट्विटर से दूर होकर पुर्तगाल चला गया था. अनुराग ने बाद में लंदन में अपनी फिल्म 'ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत' की शूटिंग की थी. हालांकि, अनुराग कश्यप ने कहा कि इस दौरान और फिल्म बनाते समय उन्होंने अपनी बेटी के साथ एक नया बॉन्ड डेवलप किया है.