बॉलीवुड फिल्ममेकर अनुराग कश्यप बेटी आलिया के लिए काफी कूल डैड हैं. इसका सबूत फिल्ममेकर ने सोशल मीडिया पर एक स्वीट पोस्ट के जरिए दिया. अनुराग ने बताया कि आलिया के बॉयफ्रेंड एक महीने के लिए विदेश जा रहे हैं और यह उनका बाय-बाय डिनर है. इसके साथ ही अनुराग ने लिखा कि शेन के जाने के बाद आलिया काफी मायूस हो जाएंगी.
अनुराग ने शेयर की पोस्ट
आलिया कश्यप और शेन ग्रिगॉयर की काफी दिलचस्प लव स्टोरी है. एक डेटिंग एप के जरिए दोनों की मुलाकात हुई थी. तभी से दोनों साथ में हैं. अब दोनों को डेट करते हुए कई साल हो चुके हैं. अनुराग कश्यप ने फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, "यह एक बाय-बाय डिनर रहा. शेन एक महीने के लिए बाहर जा रहा है और आलिया काफी दुखी हैं."
अनुराग कश्यप की इस पोस्ट पर एकता कपूर और टिस्का चोपड़ा ने प्यार बरसाया है. इंटरनेट पर अनुराग कश्यप की सराहना हो रही है. फैन्स भी अनुराग को बेस्ट डैड का खिताब दे रहे हैं. आलिया कश्यप अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं. बॉयफ्रेंड संग आलिया की सिजलिंग तस्वीरें इंटरनेट पर छाई रहती हैं. आलिया भी बॉयफ्रेंड संग काफी रोमांटिक फोटोज पोस्ट करती नजर आती हैं.
बेडरूम में बॉयफ्रेंड को लिपलॉक करते दिखीं Aaliyah Kashyap, Janhvi Kapoor ने किया रिएक्ट
आलिया इससे पहले भी कई बार बॉयफ्रेंड को किस करते हुए अपने रोमांटिक फोटोज और वीडियो शेयर कर चुकी हैं. जूम के शो बाय इनवाइट ओन्ली में आलिया कश्यप ने बताया था कि उनकी मुलाकात शेन से अपने ब्रेकअप के कुछ समय बाद हुई थी. आलिया ने कहा था, "मेरा मेरे एक्स से ब्रेकअप हुआ था और ब्रेकअप के एक महीने बाद मैंने मजे के लिए डेटिंग एप ज्वॉइन कर लिया था, क्योंकि मैंने सोचा था कि यह मूव ऑन करने का सबसे अच्छा तरीका है. तो मैंने डेटिंग एप ज्वॉइन किया था लड़कों से बात करने के लिए, सिर्फ बात." इसके बाद फिर दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया.