scorecardresearch
 

अनुराग कश्यप संग काम करना चाहते थे सुशांत, डायरेक्टर ने शेयर की चैट

अनुराग कश्यप सुशांत की मैनेजर संग लंबे समय से टच में थे. एक्टर की मौत से पहले भी उनकी बात हुई थी और 14 जून को भी दोनों की बातचीत देखने मिली. अब अनुराग ने सोशल मीडिया पर उन चैट को शेयर किया है.

Advertisement
X
अनुराग कश्यप
अनुराग कश्यप

सुशांत सिंह राजपूत मामले में रोज नए मोड़ देखने को मिल रहे हैं. ड्रग विवाद में तो रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी भी हो चुकी है. लेकिन इस बीच अब डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने सोशल मीडिया सुशांत की मैनेजर संग अपनी वाट्सऐप चैट शेयर की है. उस चैट के जरिए पता चल रहा है कि सुशांत शायद डायरेक्टर संग काम करना चाहते थे.

Advertisement

अनुराग कश्यप सुशांत की मैनेजर संग लंबे समय से टच में थे. एक्टर की मौत से पहले भी उनकी बात हुई थी और 14 जून को भी दोनों की बातचीत देखने मिली. अब अनुराग ने सोशल मीडिया पर उन चैट को शेयर किया है. वे लिखते हैं- मैं माफी चाहूंगा कि मैं ऐसा कर रहा हूं, लेकिन सुशांत के मरने से तीन महीने पहले की ये चैट है. ये सुशांत के मैनेजर संग चैट है, 22 मई की. ये सच है मैं सुशांत संग काम नहीं करना चाहता था,लेकिन मेरे अपने कारण थे.

सुशांत की मैनेजर संग अनुराग की बातचीत

वायरल चैट में सुशांत की मैनेजर अनुराग से पूछ रही है कि अगर एक्टर के लिए कोई बेहतरीन फिल्म हो. वे लिखती हैं- मुझे पता है कि आप ये सब पसंद नहीं करते हैं. लेकिन फिर भी मैं चाहूंगी कि आप सुशांत को अपने दिमाग में रखे, अगर उसके लायक कुछ हो. मैं आप दोनों को साथ में कुछ बेहतरीन करता देखता चाहूंगी. अब इस पर अनुराग जवाब देते हुए लिखते हैं- उनके साथ काम करने में बहुत परेशानी है. मैं तो उन्हें पहले से जानता हूं. जब उन्होंने फिल्मों में कदम नहीं रखा था और जब उन्होंने काय पो छे की थी.

Advertisement

खुद को दोषी मान रहे थे अनुराग?

इस चैट के बाद अनुराग कश्यप ने उस दिन की भी चैट रिलीज की है जब सुशांत की मौत हो गई थी. उस चैट में एक तरफ अनुराग खुद को दोषी मान रहे हैं तो वहीं सुशांत की मैनेजर उन्हें समझाने की कोशिश कर रही हैं. अनुराग लिखते हैं- मैं इसलिए दूर हो गया था क्योंकि मुकेश ने कहा था कि सुशांत मेरी फिल्म करना चाहते हैं. फिर मैंने वो प्रोजेक्ट छोड़ दिया. वहीं मैनेजर जवाब में कहती हैं कि सुशांत के मन में अनुराग के लिए बहुत सम्मान था. इस पर अनुराग फिर परेशान होकर लिखते हैं- हम तो हमेशा से सच्चे थे. इसलिए मैं परेशान था. मुझे पता है कि इसका शायद मुकेश संग कुछ कनेक्शन हो. मैं तो इसलिए दोनों से दूर रहा था. अब मुझे लगता है कि काश मैंने एक बार बात कर ली होती. काश मैं अपने मन में कुछ ना रखता. बहुत बुरा लग रहा है.


अनुराग के इस मैसेज पर फिर मैनेजर यही कहती हैं कि डायरेक्टर को खुद के खिलाफ कठोर नहीं होना चाहिए. उनके मुताबिक सुशांत को डायरेक्टर की ये सच्चाई पसंद थी. अब सोशल मीडिया पर अनुराग की ये चैट वायरल हो गई है. डायरेक्टर इस चैट के जरिए ये तो बता रहे हैं कि वे शायद उस समय सुशांत संग फिल्म नहीं करना चाहते थे, लेकिन ये भी बताने की कोशिश कर रहे हैं कि एक्टर की मौत के बाद उन्हें काफी दुख था. उनकी ये चैट कुछ इसी तरफ इशारा कर रही है. मालूम हो कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत  के बाद  अनुराग कश्यप को भी निशाने पर लिया गया है. ऐसे में अब खुद पर लगे आरोपों के बीच डायरेक्टर की ये चैट अलग कहानी बयां कर रही है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement