
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. जहां सुशांत के परिवार की तरफ से कई नई बातें सामने आ रही हैं तो वहीं रिया चक्रवर्ती के पक्ष को लेकर भी कुछ बातों से पर्दा उठा है. जहां दुनियाभर के फैन्स सुशांत को न्याय दिलाने के लिए लगातार सोशल मीडिया पर आवाज उठा रहे हैं वहीं बॉलीवुड के कुछ सेलेब्स रिया चक्रवर्ती के समर्थन में आगे आए हैं.
रिया के सपोर्ट में आए बॉलीवुड स्टार्स
रिया चक्रवर्ती के साथ हो रहे मीडिया के बर्ताव और सुशांत के परिवार के रवैये ने कई स्टार्स के सब्र का बांध मानो तोड़ दिया है. सीबीआई, ईडी, एनसीबी के चक्कर काट रहीं रिया इस समय बेहद परेशानी का सामना कर रही हैं और ऐसे में वीजे शिबानी दांडेकर से लेकर विद्या बालन, साउथ एक्ट्रेस लक्ष्मी मंछु और तापसी पन्नू ने अपनी सोचा साझा की है. शिबानी ने रिया चक्रवर्ती के सपोर्ट में एक पोस्ट लिखी, जिसमें उन्होंने बताया कि वे रिया को लंबे समय से जानती हैं और उनके साथ हो रहे बर्ताव से दुखी हैं. ऐसे में शिबानी दांडेकर की बहन अनुषा दांडेकर ने भी कमेंट कर रिया को सपोर्ट किया.
शिबानी दांडेकर ने रिया चक्रवर्ती को लेकर पोस्ट में कहा, "मैं रिया चक्रवर्ती को तब से जानती हूं, जब वह 16 साल की थी. जीवंत, मजबूत और जिंदगी से भरी हुई थीं. वह और उनका परिवार (कुछ ऐसे दयालु और गर्मजोशी से भरपूर लोगों में से हैं, जिनसे आप कभी मिले होंगे.) सबसे अकल्पनीय ट्रॉमा से गुजर रहे हैं. हमने देखा है कि मीडिया पूरी तरह से गिद्धों की तरह व्यवहार कर रही है. उन्हें टॉर्चर किया जा रहा है.'
रो पड़ीं अनुषा दांडेकर
शिबानी की इस पोस्ट पर रिया को कई हस्तियों जैसे विशाल डडलानी, विजय वर्मा, लौरें गोटलिब, रसिका दुग्गल, हर्षवर्धन कपूर संग अन्य ने कमेंट कर अपना सपोर्ट दिया. ऐसे में शिबानी की बहन अनुषा दांडेकर ने भी कमेंट कर लिखा, 'मैं रो रही हूं, मेरा दिल यह जानकर दुख रहा है कि वह हमारी दोस्त के साथ क्या कर रहे हैं. वो हमेशा हमारी छोटी बहन रहेगी.'

बता दें कि रिया चक्रवर्ती, सुशांत सिंह राजपूत मामले में मुख्य आरोपी मानी गई हैं. उनके भाई शोविक चक्रवर्ती को दूसरा अहम आरोपी माना जा रहा है. सीबीआई इस केस की जांच कर रही है तो वहीं ईडी सुशांत के अकाउंट से निकले पैसों और मनी लॉन्डरिंग के मामले की जांच में लगी है. रिया और उनके भाई शोविक ड्रग्स मामले में भी फंसे हुए हैं, जिसकी जांच नारकोटिक्स ब्यूरो कर रहा है.