आलिया भट्ट के किसी दोस्त की शादी हो और वो वहां न हो, ऐसा हो सकता है क्या? अकसर ही आलिया को उनके दोस्तों की शादी में जमकर डांस और मस्ती करते देखा जाता है. वेडिंग सीजन में 'राजी' एक्ट्रेस की दोस्त अनुष्का रंजन शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं और आलिया की मौजूदगी ने शादी की रौनक बढ़ा दी है. अनुष्का रंजन के संगीत पर आलिया भट्ट ने रानी मुखर्जी के गाने पर खूब ठुमके लगाये.
'छलका छलका रे' पर आलिया ने लगाये ठुमके
अनुष्का के संगीत पर आलिया ने रानी मुखर्जी के गाने 'छलका छलका रे' पर जबरदस्त डांस किया. स्टेज पर आलिया का साथ देने के लिये वाणी कपूर और आकांक्षा रंजन समेत कई दोस्त थे. अनुष्का के संगीत पर सभी सहेलियों ने अपने डांस से समा बांध दिया.
सर्जरी के बाद Sushmita Sen ने बदला लुक, वीडियो शेयर कर बोलीं- उम्मीद है पसंद आया होगा
संगीत सेरेमनी में आलिया डांस फ्लोर एकदम बेफिक्र होकर डांस करती हैं. उन्हें खुशी से झूमते हुए देख कर शायद ही कोई होगा, जो डांस किये बिना रह पायेगा. वीडियो देखने के बाद कहना पड़ेगा कि वो जितनी अच्छी अदाकारा हैं, उतनी ही अच्छी दोस्त भी हैं.
Film Wrap: आर्यन खान का बेल ऑर्डर आया सामने, बंटी-बबली की धीमी शुरुआत
कौन हैं अनुष्का रंजन?
अनुष्का रंजन एक्टर-डायरेक्टर शशी रंजन की बेटी हैं. अनुष्का अपने इंस्टाग्राम वीडियोज के लिये भी जानी जाती हैं. 2015 में उन्होंने 'वेडिंग पुलाव' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. फिल्मों के अलावा वो वेबसीरीज 'फितरत' में भी काम कर चुकी हैं.
21 नवंबर को अनुष्का, आदित्य सील के साथ सात फेरे लेने जा रही हैं, जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शिरकत करने वाले हैं.