कोरोना महामारी के इस दौर में हर कोई तकलीफ से गुजर रहा है. ऐसे में कई सितारे मदद के लिए आगे आ रहे हैं. एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली ने भी अब एक कैंपेन की शुरुआत की है. अनुष्का ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है.
वीडियो शेयर कर अनुष्का ने लिखा ये
अनुष्का शर्मा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- हमारा देश कोरोना वायरस की दूसरी वेव से लड़ रहा है. हमारा हेल्थकेयर सिस्टम चैलेंजस का सामना कर रहा है, अपने लोगों को तकलीफ में देख मेरा दिल दुखता है. इसलिए मैंने और विराट ने एक कैंपेन की शुरुआत की है, कोविड 19 रिलीफ के लिए फंड इक्ट्ठा करने के लिए. #InThisTogether. हम सब मिलकर इस क्राइसिस से उबरेंगे. प्लीज इंडिया और इंडियन्स के सपोर्ट में अपना कदम बढ़ाइए. इस मुश्किल समय में आपका योगदान लोगों का जान बचा सकेगा.
नेचर लवर एक्ट्रेस दीया मिर्जा का खूबसूरत आशियाना, देखें इनसाइड फोटोज
वीडियो में अनुष्का और विराट बोल रहे हैं- भारत के लिए चीजें बहुत मुश्किल है, जैसा कि हम महामारी से लड़ रहे हैं. हम उनके आभारी हैं जो दिन-रात इसके लिए लड़ रहे हैं. उनका डेडिकेशन तारीफ के काबिल है. पर अब उन्हें हमारे सपोर्ट की जरुरत है और हमें उनके साथ खड़े होने की. इसके लिए हम दोनों ने फंड रेजर कैंपेन की शुरुआत की है. ये वक्त साथ मिलकर आगे बढ़ने का है.
संभावना सेठ को आया गुस्सा, मेडिकल ब्लैक मार्केटिंग करने वाले की लगाई क्लास
मालूम हो कि सोनू सूद, अक्षय कुमार, सलमान खान, ऋतिक रोशन, गुरमीत चौधरी, हर्षवर्धन राणे जैसे कई सितारों ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. सोनू सूद तो पिछले एक साल से बड़े लेवल पर लोगों की मदद कर रहे हैं.
अनुष्का और विराट की बात करें तो जनवरी 2021 में दोनों पेरेंट बने. अनुष्का ने बेबी गर्ल को जन्म दिया. बेटी का नाम उन्होंने वामिका रखा है.