scorecardresearch
 

बेस्ट फ्रेंड की बैचलर पार्टी से गायब रहीं आलिया भट्ट, पहुंचीं वाणी कपूर-सुजैन खान

बैचलर्स पार्टी में ब्राइड टू बी अनुष्का रंजन ने अपने दोस्तों के साथ पोज दिए. अनुष्का ने अपनी गर्ल गैंग संग डांस किया, फोटो क्लिक कराईं. पार्टी के लिए अनुष्का रंजन ने डार्क पर्पल कलर की स्टाइलिश ड्रेस पहनी थी. अपने लुक को अनुष्का ने सिल्वर ज्वैलरी के साथ कंप्लीट किया.

Advertisement
X
अनुष्का रंजन-आलिया भट्ट
अनुष्का रंजन-आलिया भट्ट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अनुष्का रंजन की बैचलर्स पार्टी में धमाल
  • पार्टी से नदारद रहीं आलिया भट्ट

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की बेस्ट फ्रेंड अनुष्का रंजन जल्द सात फेरे लेने वाली हैं. अनुष्का अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड एक्टर आदित्य सील संग शादी कर रही हैं. कपल 21 नवबंर को शादी करेगा. बुधवार को अनुष्का की टीम ब्राइड ने बैचलरेट पार्टी रखी. जहां वाणी कपूर, सुजैन खान, अरसलान गोनी, क्रिसटल डिसूजा, अली गोनी स्पॉट किए गए. लेकिन अनुष्का की बेस्ट फ्रेंड आलिया भट्ट नजर नहीं आईं.

Advertisement

अनुष्का की बैचलर्स पार्टी की तस्वीरें वायरल

बैचलरेट पार्टी में पहले सभी ग्लैमरस लुक में नजर आए. इसके बाद उन्होंने पायजामा पार्टी की. बैचलर्स पार्टी की तस्वीरें अनुष्का ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की हैं. वाणी कपूर ने पार्टी की इंसाइड फोटोज शेयर की हैं. सभी ने जमकर मस्ती की. पार्टी से आलिया भट्ट मिसिंग थीं. खबरें हैं कि आलिया अनुष्का की शादी में शामिल होंगी.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Anush🍕 (@anushkaranjan)

बैचलर्स पार्टी में ब्राइड टू बी अनुष्का रंजन ने अपने दोस्तों के साथ पोज दिए. अनुष्का ने अपनी गर्ल गैंग संग डांस किया, फोटो क्लिक कराईं. पार्टी के लिए अनुष्का रंजन ने डार्क पर्पल कलर की स्टाइलिश ड्रेस पहनी थी. अपने लुक को अनुष्का ने सिल्वर ज्वैलरी के साथ कंप्लीट किया. स्मोकी आईमेकअप, हेयरबन के साथ अनुष्का का ये लुक उन्हें ग्लैम गर्ल बना रहा था. 

Advertisement

अनुष्का और आदित्य सील लंबे वक्त से रिलेशनशिप में हैं. दोनों की साथ में कई तस्वीरें वायरल हैं. आदित्य सील की बात करें तो वो बॉलीवुड एक्टर हैं. उन्होंने अपना करियर फिल्म एक छोटी सी लव स्टोरी से शुरू किया था. इसमें उनके अपोजिट मनीषा कोइराला थीं. वे कई मूवी में नजर आ चुके हैं लेकिन अभी तक आदित्य को इंडस्ट्री में खास पहचान नहीं मिल सकी है.


 

Advertisement
Advertisement