
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा मां बनने के बाद दोबारा फिल्मों में वापसी कर चुकी हैं. एक्ट्रेस प्रेगनेंसी के दौरान भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थीं. एक्ट्रेस अपने विचार फैन्स के साथ साझा करती रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है जो सोशल मीडिया से ही जुड़ी हुई है. लोगों की मानसिकता के मद्देनजर अनुष्का की ये पोस्ट है जिसमें एक गहरा संदेश भी छिपा हुआ है.
दरअसल अनुष्का शर्मा ने एक कोट शेयर कर फैन्स को खास संदेश दिया है. अनुष्का की इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा है कि- सोशल मीडिया में ऐसे लोगों की भरमार है जिनका आचरण जहरीला है और वे खुद को देखने की जगह अपना सारा ध्यान दूसरों की कमियां निकालने में लगाते हैं. आज दुनिया को और क्रिटिक्स नहीं चाहिए बल्कि ज्यादा सेल्फ अवेयरनेस चाहिए. अनुष्का पूरी तरह से इस बात से इत्तेफाक रखती नजर आ रही हैं कि दूसरों की कमियों से पहले आज जरूरत है कि इंसान खुद की कमियां दूर करे.
बता दें कि अनुष्का शर्मा ने जनवरी के महीने में वामिका नाम की बेबी गर्ल को जन्म दिया जिसके साथ एक्ट्रेस क्वालिटी टाइम बिता रही हैं. जबकी उनके हसबेंड विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड से वनडे, टेस्ट और टी-20 सीरीज जीती है और अब वे आईपीएल में अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लुरु की आगुआई करते नजर आएंगे.
जीरो फिल्म में नजर आई थी एक्ट्रेस
वहीं अनुष्का शर्मा के वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रेगनेंसी के बाद एक्ट्रेस ने भी वापसी कर ली है. हाल ही में उन्होंने एक तस्वीर भी शेयर की थी जिसमें वे स्क्रिप्ट पढ़ती नजर आ रही थीं और मेकअप आर्टिस्ट एक्ट्रेस का मेकअप करते नजर आ रहे थे. अनुष्का ने कुछ समय के लिए इंडस्ट्री से ब्रेक ले लिया था. उनकी पिछली फिल्म जीरो थी जो साल 2018 में रिलीज हुई थी. फिल्म में एक्ट्रेस के अभिनय को खूब पसंद किया गया था. उनके साथ शाहरुख खान और कटरीना कैफ अहम रोल में थे.