पिछले काफी समय से अनुष्का शर्मा को सिर्फ सोशल मीडिया पोस्ट्स के जरिए देखा जा रहा था. अब लंबे इंतजार के बाद अनुष्का ने पब्लिक अपीयरेंस दी है. उन्हें हाल ही में मुंबई स्थित मैक्सिमम सिटी में स्पॉट किया गया था. यहां वे एक ब्रांड एंडोर्समेंट की शूटिंग के लिए पहुंची थीं. कार से उतरते हुए अनुष्का की फोटो वायरल हो रही है.
इस तस्वीर में अनुष्का पेस्टल पिंक डंगरी और व्हाइट टी-शर्ट पहनी नजर आईं. फुटवियर में उन्होंने व्हाइट स्नीकर्स पहने हुए हैं. शॉर्ट हेयरकट और इस आउटफिट में अनुष्का बेहद कूल लुक कैरी किए हुए दिखीं. दिलचस्प बात ये है कि अनुष्का इस तरह की आउटफिट में अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान नजर आईं थीं. उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी फेज में पीच कलर की डंगरी और व्हाइट टी-शर्ट पहने दुबई से फोटोज शेयर की थीं.
इमरान हाशमी संग सलमान खान की दोस्ती के चर्चे, इंडस्ट्री के इन एक्टर्स के साथ है 'भाई' का याराना
इंग्लैंड में बिताए कई दिन
बीते कुछ महीने अनुष्का ने इंग्लैंड में फैमिली के साथ समय बिताया था. वे वहां अपने पति क्रिकेटर विराट कोहली को सपोर्ट देने बेटी वामिका के साथ थीं. इंग्लैंड की गलियों में टहलते तो कभी वहां भारतीय खाने का लुत्फ उठाते, एक्ट्रेस ने फोटोज शेयर की थीं. उनके ये पोस्ट्स देखते ही देखते वायरल भी हुए थे.
यशराज फिल्म्स ने किया चार बड़ी फिल्मों की रिलीज डेट का ऐलान
पिछली बार इस फिल्म में नजर आईं एक्ट्रेस
अनुष्का शर्मा को पिछली बार 2018 में फिल्म जीरो में देखा गया था. इसके बाद वे अंग्रेजी मीडियम में 'कुड़ी नू नचने दे' गाने में कैमियो अपीयरेंस में नजर आईं थी. भले ही अनुष्का ने इसके बाद एक्टिंग से दूरी बना ली पर प्रोडक्शन कंपनी में वे सक्रियता से काम करती रहीं.
अनुष्का के प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट के बैनर तले पाताल लोक, बुलबुल जैसी सफल ओटीटी प्रोजेक्ट्स रिलीज हुए थे. अब एक्ट्रेस एक्टिंग में वापस कब आएंगी इसे जानने के लिए फैंस को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा.