
बॉलीवुड एक्ट्रेस के लुक्स तो हमेशा चर्चा में रहते हैं. कब किसने क्या पहना है, फैंस के बीच इस बात को लेकर काफी उत्सुकता देखने को मिलती है. फैंस भी अपनी फेवरेट एक्ट्रेस की तरह दिखना चाहते हैं और उनके आउटफिट्स को फॉलो करते हैं. अब बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस के कुछ आउटफिट्स तो इतने एक्सवेंसिव होते हैं कि इन्हें खरीद पाना आम आदमी के बस की बात नहीं होती. मगर कुछ आउटफिट्स ऐसे भी हैं जिन्हें आप आसानी से खरीद सकते हैं. हाल ही में अनुष्का शर्मा, दीपिका पादुकोण और नेहा कक्कड़ जैसी एक्ट्रेस की शानदार आउटफिट्स में कुछ तस्वीरें सामने आईं. मगर फैंस को ये जानकर खुशी होगी कि इनकी कीमत इतनी भी ज्यादा नहीं है कि इसे खरीदा ना जा सके. खुद के लिए या किसी को गिफ्ट करने के लिए ये ड्रेस काफी चीप हैं और थोड़ी सी सेविंग्स से आप भी इसे खरीद सकते हैं.
अनुष्का शर्मा का कैजुअल वीयर -
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा हाल ही में पति विराट कोहली संग एक तस्वीर में नजर आईं. ये तस्वीर आईपीएल 2021 में आरसीबी के युवा प्लेयर मोहम्महज अजरुद्दीन ने अपने इंस्टाग्राम पर डाली थी. इसमें अनुष्का शर्मा जारा की ब्रीजी कॉन्ट्रास्ट पोपलिन मिनी ड्रेस में नजर आईं. लॉन्ग बैलून स्लीव्स की ये ड्रेस भले ही एक तड़क-भड़क पार्टी वीयर नहीं है मगर फिर भी बेहद क्यूट है. कीमत भी कुछ ज्यादा नहीं है. ये ड्रेस आपको ऑनलाइन महज 4,490 रुपये में मिल जाएगी. अनुष्का शर्मा पर तो ये ड्रेस बहुत ही जच रही है.
दीपिका का ग्लैमरस रेड आउटफिट-
जब ग्लैमर की बात आती है तो एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का नाम इसमें जुड़ ही जाता है. एक्ट्रेस अपने लुक्स से फैंस को दीवाना कर देने के लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में एक एडशूट की तस्वीरें शेयर कीं. इस दौरान वे रेड आउटफिट में फोटोशूट कराती नजर आईं. एक्ट्रेस ने रेड कलर की ओवरसाइज्ड Corduroy ड्रेस पहनी हुई थी. जारा की ये ड्रेस भी ज्यादा मंहगी नहीं है और इसकी कीमत बाजार में 4,186 रुपये की है. दीपिका इस लुक में ग्लैमरस गर्ल लग रही हैं.
नेहा कक्कड़ भी पीछे नहीं
रेड आउटफिट तो वैसे भी टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की क्यूट सिंगर-परफॉर्मर नेहा कक्कड़ का फेवरेट आउटफिट है. उनके चाहने वाले भी एक्ट्रेस को इस आउटफिट में बहुत पसंद करते हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर रेड आउटफिट में कुछ पोटोज शेयर की हैं. इसमें वे रेड कलर के कोल्ड शोल्डर क्रॉप टॉप और सेम कलर की स्कर्ट में नजर आ रही हैं. नेहा ने शानदार फोटोशूट कराया है जिसमें वे बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं. जो ड्रेस नेहा ने कैरी की है उसकी कीमत भी कुछ ज्यादा नहीं है. एक्ट्रेस की ये ड्रेस 7,840 रुपये की है और आप इसे Elza’s की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन खरीद सकते हैं.