अनुष्का शर्मा का हेयरस्टाइल लोगों के बीच काफी पॉपुलर है. उनका शॉर्ट हेयरस्टाइल उनपर फबता भी है और लोग उनके इस लुक को काफी पसंद भी करते हैं. अब लगता है अनुष्का ने अपने बालों को और भी शॉर्ट लेंथ दे दिया है. उन्होंने अपनी एक क्लोजअप फोटो शेयर की है, जिसमें उनका ग्लोइंग चेहरा और उनका हेयरस्टाइल कमाल का नजर आ रहा है.
तस्वीर में अनुष्का आंख बंद कर स्माइल करती देखी जा सकती हैं. इसमें वे अपने शॉर्ट हेयर को भी फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. अनुष्का का यह लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. मौनी रॉय, नीति मोहन, धनश्री समेत कई सेलेब्स और फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं. एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भी अनुष्का के लुक पर हार्ट इमोजी के साथ रिएक्ट किया. उन्होंने अनुष्का की तारीफ में लिखा 'Gorgeeeee'. एक्ट्रेस की इस तस्वीर पर 24 लाख से भी ज्यादा लाइक्स की बौछार हो चुकी है.
इस वजह से काटे बाल
बता दें अनुष्का ने 11 जनवरी 2021 को अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था. जून में अनुष्का ने अपना न्यू हेयरकट साझा कर डिलीवरी के बाद बाल झड़ने की समस्या के बारे में बताया था.
जब एक साथ दो लड़कियों पर हुआ अर्जुन कपूर को क्रश, बोले- दोनों की शादी हो गई
पति विराट संग रेस्तरां में आईं नजर
इस तस्वीर में अनुष्का ने व्हाइट स्वेटर पहन रखा है. इस आउटफिट में उन्हें पिछले दिनों पति विराट कोहली के साथ एक रेस्तरां में इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की जीत का जश्न मनाते देखा गया था. विराट और अनुष्का ने लंदन के टेंड्रिल रेस्तरां में लंच किया था. रेस्तरां के इंस्टाग्राम अकाउंट पर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की एक तस्वीर साझा की गई थी.
बता दें अनुष्का इस वक्त पति और बेटी वामिका के साथ इंग्लैंड में हैं. इंग्लैंड में उन्होंने फैमिली और दोस्तों के साथ बेहतरीन वक्त बिताया है, जिसके अपडेट्स भी समय-समय पर देखने को मिलते हैं.