
फिल्ममेकर करण जौहर के बर्थडे बैश में यूं तो बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के एक से बढ़कर एक ग्लैमरस लुक देखने को मिले, मगर अनुष्का शर्मा की तो बात ही कुछ और थी. पार्टी में अनुष्का शर्मा ने अपने ग्लैमरस लुक से महफिल लूट ली.
अनुष्का शर्मा का ग्लैमरस लुक
अनुष्का शर्मा के इस लुक ने फैंस, सेलेब्स ही नहीं उनके पति विराट कोहली का दिल भी जीत लिया. अपने लेडीलव का स्टनिंग लुक देखकर विराट कोहली क्लीन बोल्ड हो गए. अनुष्का ने ब्लैक कटआउट ड्रेस की फोटोज इंस्टा पर शेयर की हैं. इन्हें देखने के बाद विराट कोहली सोशल मीडिया पर पत्नी की तारीफ किए बिना नहीं रह पाए. एक्ट्रेस की फोटोज पर कमेंट करते हुए विराट कोहली ने लिखा- WOW. इसके साथ विराट ने हार्ट और हार्ट आई इमोजी भी बनाए.
पति कोहली को पसंद आया लुक
विराट के अलावा इंडस्ट्री के लोगों ने भी अनुष्का के लुक की तारीफ की है. अर्जुन कपूर ने लिखा- वो एक्सेसरी कहां है जिसके बारे में हमने बात की थी. समांथा ने लिखा ओहहह ला ला. वाणी कपूर, दिया मिर्जा, रिया कपूर, दर्शन कुमार ने फायर इमोजी बनाया. पार्टी में अनुष्का ने सोलो एंट्री की थी. विराट कोहली साथ नहीं आए थे. इसे लेकर भी लोगों के सवाल हैं. एक यूजर लिखता है- जीजू को लाना था ना दीदी. वो आपको स्टेडियम लेके जाते हैं कि नहीं. यूं कहें कि अनुष्का शर्मा को अकेले देखकर लोगों को विराट कोहली की याद आ गई.
करण की पार्टी में हुआ एक्स लवर्स का सामना, ब्रेकअप के बाद एक-दूसरे को देखना नहीं बर्दाश्
अनुष्का के लुक की तारीफ तो आपने सुन ली, अब डिटेल में जानते हैं एक्ट्रेस के कंप्लीट लुक के बारे में. अनुष्का ने थाई स्लिट ब्लैक फ्रंट ओपन कटआउट ड्रेस पहनी थी. ओपन वेवी कर्ल हेयर्स, ग्लोइंग मेकअप में अनुष्का शर्मा स्टनिंग लगीं. लंबे समय बाद फैंस को अनुष्का का ग्लैमरस अवतार देखने को मिला.
तो आप अनुष्का शर्मा के इस लुक से कितने इंप्रेस हैं ?