एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और उनके पति क्रिकेटर विराट कोहली ने हाल ही में फेमस क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल की शादी में शिरकत की. मैक्सवेल ने अपनी भारतीय मूल की फार्मासिस्ट विनी रमन से शादी रचाई है. मुंबई में हुई इस शादी में कई जाने-माने क्रिकेटर्स अपने परिवार के साथ शामिल हुए थे. इस वेडिंग फंक्शन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन फोटोज में क्रिकेटर फाफ डु प्लेसिस की वाइफ इमारी को अनुष्का शर्मा की साड़ी पहने देखा जा सकता है.
डु प्लेसिस की वाइफ ने पहनी अनुष्का की साड़ी?
दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर फाफ डु प्लेसिस और उनकी पत्नी इमारी भी मैक्सवेल की शादी में शामिल हुए थे. इमारी ने अपने इंस्टाग्राम पर इस फंक्शन की कई फोटोज को शेयर किया है. इन फोटोज में इमारी को हरे रंग की बेहद खूबसूरत चंदेरी साड़ी पहने देखा जा सकता है. यह साड़ी अनुष्का शर्मा की साड़ी की याद दिला रही है.
फोटोज में इमारी के सास पति फाफ डु प्लेसिस और बच्चे नजर आ रहे हैं. यहां फाफ ने रेड कलर का कुर्ता और सेफद पजामा पहना है. वहीं इमारी ग्रीन और गोल्डन कलर की चंदेरी साड़ी में नजर आ रही हैं. फोटोज दोनों में बेहद सुंदर लग रहे हैं. दोनों के ट्रेडिशनल लुक की खूब तारीफ हो रही है. साथ ही यूजर्स ने यह कयास भी लगाए हैं कि यह साड़ी अनुष्का शर्मा की हो सकती है.
यूजर्स को पसंद आया लुक
यूजर्स का कहना है कि इमारी की पहनी हुई साड़ी बिल्कुल अनुष्का की साल 2018 में पहनी साड़ी जैसी लग रही है. अनुष्का ने ऐसी ही ग्रीन कलर की चंदेरी साड़ी को पहना था जब उन्हें स्मिता पाटिल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. इमारी के पोस्ट पर कई यूजर्स ने कमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा, 'आपको ये साड़ी कहां से मिली? ये तो अनुष्का की है.' दूसरे ने लिखा, 'रुको ये अनुष्का शर्मा की साड़ी नहीं है?' एक और यूजर ने लिखा, 'यह अनुष्का की साड़ी है.' अनुष्का ने भी इमारी की पोस्ट को लाइक किया है.
दुबई में Kapil Sharma को 'चीट' करना पड़ा भारी, 'बीवी' के सामने पड़ा जोर का थप्पड़
वैसे इस शादी में अनुष्का और विराट ने भी जमकर मस्ती की थी. शादी से दोनों का लुक तो वायरल हुआ ही था. साथ ही विराट का डांस करते हुए वीडियो भी इंटरनेट पर छा गया था. अनुष्का ने फंक्शन में पिंक कलर का सूट पहना था. वहीं विराट कोहली ऑल ब्लैक लुक में दिखे थे. विराट को शादी में फिल्म पुष्पा के गाने ऊ अंतावा पर दोस्तों संग थिरकते देखा गया था.