विरत कोहली और अनुष्का शर्मा की जोड़ी क्रिकेट और फिल्म इंडस्ट्री की सबसे फेमस जोड़ियों में से एक है. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिने जाते हैं. टीम इंडिया और रॉयल चैलेंजर्स के कप्तान कोहली का आज अपना 32वां जन्मदिन मा रहे हैं. कोहली ने अपना जन्मदिन अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ अबू धाबी में मनाया, जहां पत्नी अनुष्का शर्मा भी मौजूद थीं. कोहली के बर्थडे सेलिब्रेशन में अनुष्का क्यूट ऑफ शोल्डर ड्रेस में नजर आईं.
क्यूट ऑउटफिट में अनुष्का ने फ्लॉन्ट किया बेबी बम्प
अनुष्का शर्मा इस सेलिब्रेशन में फ्लोरल प्रिंट वाले पीच कलर के आउटफिट में नजर आईं. उन्होंने फ्रिल वाला ऑफ शुड टॉप और शर्ट पहना था. साथ ही अनुष्का ने अपना बेबी बम्प भी फ्लॉन्ट किया. अनुष्का शर्मा ने अपने क्यूट ऑउटफिट के साथ मिनिमल मेकअप किया था और अपने बालों को वेव टेक्सचर में खुला छोड़ा था. उन्होंने ऑउटफिट के साथ कोई ज्वेलरी नहीं पहनी थी.
पति विराट कोहली के जन्मदिन पर अनुष्का शर्मा काफी खुश नजर आईं. उन्होंने टीम के सदस्यों के साथ फोटोज भी खिंचवाए. सोशल मीडिया पर विरत के बर्थडे सेलिब्रेशन के फोटो वायरल हो रहे हैं. फोटोज और वीडियोज में आप विराट और अनुष्का को साथ में सेलिब्रेट करते देख सकते हैं.
बता दें कि आईपीएल के चलते विरत कोहली और अनुष्का शर्मा अबू धाबी में हैं. विराट अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ आईपीएल की ट्राफी के लिए लड़ने में व्यस्त हैं तो वहीं अनुष्का शर्मा स्टेडियम के स्टैंड से उनका हौसला बढाने में लगी हुई हैं. मालूम हो कि विराट और अनुष्का ने कुछ समय पहले ही अपने पहले बच्चे के आने का ऐलान किया था. इस समय दोनों साथ में समय बिताने की भी कोशिश कर रहे हैं.