scorecardresearch
 

बेटी को रेप की धमकियां मिलने से भड़कीं Anushka Sharma, यूजर्स से हैं नाराज

यूजर्स ने विराट और अनुष्का की 9 महीने की बेटी वामिका को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया और रेप की धमकियां तक दे डालीं. ट्रोल्स के ऐसे रिएक्शन की काफी आलोचना हो रही है. अनुष्का शर्मा इस बात से काफी दुखी और खफा हैं.

Advertisement
X
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली अपनी बेटी के साथ
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली अपनी बेटी के साथ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अनुष्का की बेटी को मिल रहीं धमकियां
  • बेटी के लिए भद्दे शब्द सुनकर दुखी हैं एक्ट्रेस

यूएई में खेले जा रहे T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की खराब परफॉर्मेंस से फैंस काफी नाराज हैं. टीम के खराब प्रदर्शन का गुस्सा वो सोशल मीडिया पर निकाल रहे हैं और खिलाड़ियों को टारगेट कर रहे हैं. फास्ट बॉलर मोहम्मद शमी को उनके धर्म के नाम पर ट्रोल करने के बाद अब ट्रोलर्स ने टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की नन्ही सी बेटी को निशाना बनाया है. इससे अनुष्का शर्मा काफी उदास और गुस्से में हैं. 

Advertisement

बेटी को धमकियां मिलने से दुखी हैं अनुष्का
ट्रोलर्स ने विराट और अनुष्का की 9 महीने की बेटी वामिका को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया और रेप की धमकियां तक दे डालीं. ट्रोल्स के ऐसे रिएक्शन की काफी आलोचना हो रही है. अनुष्का शर्मा इस बात से काफी दुखी और खफा हैं.

बॉलीवुड लाइफ को अनुष्का शर्मा के करीबी सूत्र ने बताया- 'एक सेलेब होने के चलते अनुष्का ट्रोलिंग और नेगेटिव बातों को झेलने की ताकत रखती हैं. वो बहुत स्ट्रॉन्ग महिला हैं, ऐसे फेसलैस लोगों की बातों से प्रभावित नहीं होतीं. लेकिन इस बार बात काफी आगे निकल गई है. अनुष्का और विराट सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और वो जानते हैं कि उनकी बेटी के बारे में क्या कहा जा रहा है. इस तरह के कमेंट्स देखकर अनुष्का का दिल टूट गया है. हर मां की तरह वो काफी गुस्से में हैं.'

Advertisement

धर्मेंद्र नहीं चाहते थे फिल्मों में आएं बेटी ईशा देओल, ये थी वजह 

'अकेले हैं Salman Khan', महेश मांजरेकर बोले- देखना चाहता हूं उनका बेटा 

सोशल मीडिया छोड़ देंगी अनुष्का शर्मा?
क्या अपनी बेटी के बारे में इस तरह के कमेंट्स देखकर अनुष्का शर्मा सोशल मीडिया छोड़ देंगी? इस सवाल पर सूत्र ने बताया- 'वो गुस्से में हैं, लेकिन वो सोशल मीडिया पर पहले की तरह ही रहेंगी. ये वैसे भी फेस्टिव सीजन है और वो नहीं चाहतीं कि ये सब भद्दी बातें अच्छे माहौल को खराब करें.'

मैच हारने पर ट्रोल हुई टीम इंडिया
टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को पहले दोनों मैचों में हार मिली है. टीम इंडिया जब पहला मैच पाकिस्तान से हारी तो सोशल मीडिया पर टीम के फास्ट बॉलर मोहम्मद शमी को उनके धर्म के नाम पर ट्रोल किया गया. विराट कोहली ने खुद इस घटना की आलोचना की और कहा था कि हम शमी के साथ पूरी तरह खड़े हैं. लेकिन ट्रोल्स नहीं माने और जब टीम इंडिया न्यूजीलैंड से दूसरा मैच हार गई तो फिर निशाने पर विराट और अनुष्का की बेटी को ही ले लिया. 

अनुष्का की बेटी को लेकर की गईं आपत्तिजनक टिप्पणियों का भी विरोध किया जा रहा है. यहां तक कि दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस के साइबर क्राइम सेल को इस बारे में चिट्ठी लिखी है और रेप की धमकी को लेकर एक्शन पर जानकारी मांगी है. महिला आयोग ने इस मामले में FIR की भी मांग की है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement