scorecardresearch
 

ऑरेंज मोनोकनी में किलर है Anushka Sharma का 'Beach Look', स्वैग देख फैंस बोले- गॉर्जियस

अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी फैमिली संग मालदीव में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. वेकेशन से अनुष्का शर्मा ने ऑरेंज मोनोकनी में अपनी सुपर सिजलिंग तस्वीरें शेयर की हैं. मोनोकनी में एक्ट्रेस का लुक इतना क्लासी और स्टनिंग है कि देखने वालों की नजरें उनपर से हट नहीं रही हैं. 

Advertisement
X
अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मोनोकनी में छाईं अनुष्का शर्मा
  • एक्ट्रेस के लुक पर फिदा हुए फैंस

'क्या खूब लगती हो...बड़ी सुंदर दिखती हो...' बॉलीवुड की गॉर्जियस डीवा अनुष्का शर्मा की नई बीच फोटोज देखकर तो यही गुनगुनाने का मन कर रहा है. अनुष्का शर्मा के फ्रेश और वाइब्रेंट लुक पर फैंस अपना दिल हार रहे हैं. अनुष्का के बीच लुक की जितनी तारीफ करें वो सचमें उनकी खूबसूरती के आगे कम ही लग रही है. 

Advertisement

मोनोकनी में अनुष्का ने बिखेरा जलवा

अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी फैमिली संग मालदीव में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. वेकेशन से अनुष्का शर्मा ने ऑरेंज मोनोकनी में अपनी सुपर सिजलिंग तस्वीरें शेयर की हैं. मोनोकनी में एक्ट्रेस का लुक इतना क्लासी और स्टनिंग है कि देखने वालों की नजरें उनपर से हट नहीं रही हैं. 

ऑरेंज मोनोकनी संग एक्ट्रेस ने मैचिंग कलर का श्रग कैरी किया है. अपने इस लुक को एक्ट्रेस ने हैट और ट्रेंडी नेकपीस के साथ कंप्लीट किया. मोनोकनी में अनुष्का शर्मा का नो मेकअप लुक सुपर ऑसम है. एक्ट्रेस ने इस लुक में अपनी दो फोटोज शेयर की हैं. फर्स्ट फोटो में अनुष्का कैमरे में देखकर पोज दे रही हैं. उनके चेहरे पर बड़ी सी स्माइल एक्ट्रेस के लुक में चार चांद लगा रही है. 

Advertisement


Cyber Vaar Season 1 Review: 'आपको कोई देख रहा है', ये कोई कौन है...? साइबर वर्ल्ड के क्राइम को दिखाती है सीरीज 

Nysa Devgan कजिन दानिश संग लंदन में कर रहीं चिल, दिखी स्वीट बॉन्डिंग 

वहीं, दूसरे फोटो में वे कैमरे से थोड़ा दूरी पर खड़ी हैं. एक्ट्रेस के लुक साथ उनके फोटो के बैकग्राउंड में नीले आसमान और समंदर के खूबसूरत नजारे ने एक्ट्रेस की तस्वीरों की खूबसूरती को दोगुना कर दिया है. 

अनुष्का के लुक पर फिदा हुए फैंस

अनुष्का की मोनोकनी फोटोज पर फैंस अपना दिल हार रहे हैं. महज एक घंटे के अंदर तस्वीरों  पर 7 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं और गितनी लगातार बढ़ रही है. फैंस भी एक्ट्रेस की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. अनुष्का के फोटोज पर फैंस 🔥wow, Gorgeous ❤️❤️👏🔥, Hotiiee 🥵🔥 लिखकर एक्ट्रेस की तारीफों के पुल बांध रहे हैं. 

 

अनुष्का शर्मा की मोनोकनी फोटोज ने वाकई में सोशल मीडिया का टेम्प्रेचर हाई कर दिया है. हर तरफ एक्ट्रेस की फोटोज छाई हुई हैं. अनुष्का के लुक ने फैंस को दीवाना बना दिया है. 

अनुष्का शर्मा जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म चकदा एक्सप्रेस में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म से अनुष्का लंबे समय बाद स्क्रीन पर वापसी करेंगी. फैंस को अब अपनी फेवरेट स्टार को बड़े पर्दे पर देखने का इंतजार है. क्यों सही कहा ना हमनें....?
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement