साल 2022 का बॉलीवुड सेलेब्स ने धमाकेदार अंदाज में स्वागत किया है. किसी ने फैमिली लंच किया, कोई रोमांटिक हुआ तो किसी ने जमकर पार्टी की. पॉपुलर कपल विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने नए साल का जश्न साउथ अफ्रीका में धूमधाम से मनाया. बेटी वामिका के पैदा होने के बाद ये कपल का पहला न्यू ईयर सेलिब्रेशन है.
अनुष्का शर्मा ने कैसे सेलिब्रेट किया नया साल?
अनुष्का शर्मा ने इंस्टा पर अपनी और विराट कोहली की तस्वीर शेयर की है. फोटो में कपल के सामने हैप्पी न्यू ईयर का केक रखा हुआ है. कैप्शन में अनुष्का शर्मा ने लिखा- ये साल जिसने हमें सबसे बड़ी खुशी दी. इसलिए 2021 का दिल से आभार जताती हूं. धन्यवाद. फोटो में विरुष्का साथ में मेड फॉर ईच अदर लगे. कैमरे को देख स्माइल करते हुए दोनों पोज दे रहे हैं.
Omicron संकट के बीच Pushpa की ताबड़तोड़ कमाई, फिल्म में क्या खास जो Box Office पर मचा रही धूम?
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के नए साल का जश्न मनाते हुए एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें केक कट हो रहा है. सभी डांस कर रहे हैं खुशी से झूम रहे हैं. विराट कोहली इस खूबसूरत लम्हे को कैमरे में कैद कर रहे हैं. मालूम हो, विराट कोहली साउथ अफ्रीका में वहां की क्रिकेट टीम के साथ टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं. अनुष्का और उनकी बेटी भी विराट कोहली के टूर पर उनके साथ हैं.
Upcoming Events of 2022: शाहरुख खान की पर्दे पर एंट्री, मां बनेंगी भारती, 2022 है बहुत खास
कमबैक करेंगी अनुष्का!
2022 अनुष्का शर्मा के लिए काफी खास होने वाला है. चर्चा है कि इस साल अनुष्का शर्मा फिल्मी पर्दे पर वापसी करने वाली हैं. उन्होंने 3 बड़े प्रोजेक्ट्स साइन किए हैं. 2 प्रोजेक्ट बड़े पर्दे पर रिलीज होंगे और 1 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा. फैंस अनुष्का के कमबैक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.