scorecardresearch
 

दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं अनुष्का शर्मा? मालदीव से लौटकर क्यों गईं सीधे अस्पताल?

लोगों को बस मौका चाह‍िए बातें बनाने के लिए. हाल ही में जब अनुष्का शर्मा और विराट कोहली वेकेशन से लौटने के तुरंत बाद अस्पताल गए, तब लोगों ने एक्ट्रेस की सेकेंड प्रेग्नेंसी के कयास लगाए थे. लेक‍िन उनका यह अंदाज गलत निकला. कपल अस्पताल क्यों गए थे इसकी वजह सामने आ गई है.

Advertisement
X
विराट कोहली-अनुष्का शर्मा
विराट कोहली-अनुष्का शर्मा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मालदीव वेकेशन के बाद अस्पताल क्यों गईं अनुष्का
  • एक्ट्रेस की सेकेंड प्रेग्नेंसी की थी अफवाह
  • सामने आई वजह

मालदीव वेकेशन से लौटने के बाद मंगलवार को अनुष्का शर्मा अपने पत‍ि क्रिकेटर विराट कोहली के साथ आनन-फानन में अस्पताल जाते दिखाई दी थीं. कपल को इस तरह तुरंत वेकेशन से लौटने के बाद हॉस्प‍िटल जाते देख लोगों में एक्ट्रेस के सेकेंड प्रेग्नेंसी को लेकर बातें होने लगी थी. लेक‍िन सच तो ये है क‍ि अनुष्का फ‍िज‍ियोथेरेप‍िस्ट से मिलने के लिए अस्पताल गई थीं. वे प्रेग्नेंट नहीं हैं. 

Advertisement

अनुष्का और विराट बीते दिन वेकेशन से वापस मुंबई आने के फौरन बाद कोक‍िलाबेन अंबानी अस्पताल गए थे. उनका वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर वायरल हुआ था. इस वीड‍ियो के सामने आने के बाद लोग तरह-तरह की बातें करने लगे थे. कुछ लोगों ने चिंता जताई थी तो कुछ प्रेग्नेंसी को लेकर कयास लगाने लगे थे. हालांक‍ि अब कपल के अस्पताल जाने की वजह साफ हो गई है. ऐसे में प्रेग्नेंसी का अंदाजा लगा रहे लोगों का मुंह बंद हो गया है. 

Brahmastra Trailer में नजर आये Shah Rukh Khan, होने लगी चर्चा

मालदीव से अनुष्का की स्टन‍िंग फोटोज
 

अनुष्का और विराट के मालदीव वेकेशन की तस्वीरें एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं. मोनोक‍नी में समंदर किनारे सेल्फी लेते अनुष्का की गॉर्ज‍ियस फोटोज ने तहलका मचा दिया था. अनुष्का की ये हैप्पी फोटोज उनकी फैमिली के शानदार वेकेशन का प्रूफ दे रही हैं. अनुष्का ने अपनी सोलो फोटोज के साथ ये भी बताया क‍ि उन्होंने ये तस्वीरें खुद ही ली हैं. 

Advertisement

TV एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट का बॉलीवुड डेब्यू, कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म की चर्चा!

चकदा एक्सप्रेस से अनुष्का का कमबैक 

वर्कफ्रंट पर अनुष्का शर्मा जल्द ही चकदा एक्सप्रेस फिल्म से कमबैक करने वाली हैं. वे इस फिल्म में मह‍िला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के रोल में नजर आएंगी. फिल्म के लिए अनुष्का ने खूब मेहनत की है. उन्होंने नेट प्रैक्ट‍िस करते और क्रिकेट के गुर सीखते कुछ बीटीएस फोटोज और वीड‍ियोज शेयर किए थे. अब इतनी मेहनत के बाद थोड़ा एंजॉयमेंट तो बनता है.

   

Advertisement
Advertisement