एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा क्रिकेटर विराट कोहली संग अपनी मैरिड लाइफ को काफी एन्जॉय कर रही हैं. अब तो वे मां भी बन चुकी हैं और उनका वो सफर काफी यादगार और मजेदार साबित हो रहा है. इस सब के बीच अब अनुष्का अपनी पुरानी जिंदगी की तरफ लौटती दिख रही हैं. अब वे फिर काम पर लौट गई हैं और जल्द फिल्मों में भी नजर आने वाली हैं. लेकिन एक्ट्रेस के काम पर लौटने के साथ ही उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो गया है.
अनुषका का पुराना वीडियो वायरल
अनुष्का का ये पुराना वीडियो इसलिए खास माना जा रहा है क्योंकि उस वीडियो में एक्ट्रेस ने स्पष्ट कर दिया कि शादी के बाद वे फिल्मों में काम नहीं करना चाहती हैं. वे कहती सुनाई दे रही हैं- शादी मेरे लिए काफी मायने रखती है और मैं तो शादी के बाद काम भी नहीं करना चाहती हूं. अब एक वो समय था और एक आज का टाइम है जब अनुष्का तय समय से पहले ही फिल्म शूटिंग पर लौट गई हैं. उनकी लगन और हिम्मत देख तमाम फैन्स तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
तय समय से पहले काम पर लौटीं अनुष्का
मालूम हो कि कुछ दिन पहले एक्ट्रेस को एक विज्ञापन की शूटिंग करते हुए देखा गया था. वे तय समय से दो महीने पहले ही उस विज्ञापन की शूटिंग करने पहुंच गईं. उनका ये काम के प्रति ये उत्साह दिखाता है कि वे लंबे समय तक खुद को घर की चार दिवारी में कैद नहीं कर सकती हैं. वे अब फिर कैमरे के सामने काम करना चाहती हैं. वे एक्टिंग का जौहर दिखाने को तैयार दिख रही हैं.
अनुष्का के अपकमिंग प्रोजेक्ट
वर्क फ्रंट पर अनुष्का के नए प्रोजेकट्स को लेकर तो ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कहा जा रहा है कि वे बहुत जल्द कुछ बड़ा ऐलान कर सकती हैं. पिछली बार एक्ट्रेस को फिल्म जीरो में देखा गया था जहां उन्होंने शाहरुख खान संग अपनी केमिस्ट्री जमाने की कोशिश की थी. वो फिल्म उनके करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप साबित हुई और शाहरुख को भी जोरदार झटका दे गई. अब दोनों अनुष्का और शाहरुख अपने कमबैक की तैयारी कर रहे हैं.