अनुष्का शर्मा अपनी फिल्म चकदा एक्सप्रेस को लेकर काफी उत्साहित हैं. अनुष्का की इस फिल्म का ऐलान जनवरी में हुआ था और अब इसकी ट्रेनिंग भी अनुष्का ने शुरू कर दी है. अनुष्का शर्मा क्रिकेट की ट्रेनिंग में पसीना बहा रही हैं. अब अनुष्का ने अपनी इस ट्रेनिंग की झलक भी फैंस को दे दी है.
अनुष्का बहा रहीं पसीना
अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह पैर और कंधे की एक्सरसाइज करती दिख रही हैं. इसके अलावा अनुष्का गेंदबाजी और बल्लेबाजी करती भी नजर आ रही हैं. वीडियो में अनुष्का शर्मा ने ब्लैक टी-शर्ट और ट्राउजर पहना है. साथ ही सिर पर कैप लगाई हुई है. इस वीडियो को शेयर करते हुए अनुष्का ने लिखा, 'Get-Sweat-Go. #ChakdaXpress के दिन गिनते हुए हम हार्ड और इंटेंस हो रहे हैं.'
7वीं बार पिता बने Elon Musk, कपल ने न्यूबॉर्न बेटी का रखा अजीब नाम, जानें मतलब
फिल्म चकदा एक्सप्रेस में अनुष्का शर्मा, क्रिकेटर झूलन गोस्वामी का किरदार निभाने वाली हैं. इस फिल्म के जरिए झूलन गोस्वामी के क्रिकेट करियर और स्ट्रगल की कहानी को दिखाया जाएगा. चकदा एक्सप्रेस, अनुष्का शर्मा के मां बनने के बाद उनकी पहली फिल्म है. इस फिल्म को लेकर अनुष्का बेहद उत्साहित हैं. उन्होंने फिल्म के टीजर को शेयर करते हुए इसे अपने लिए खास प्रोजेक्ट बताया था.
Pooja Bhatt को पसंद आई बहन Alia Bhatt की गंगूबाई? एक्ट्रेस ने दिया जवाब
अनुष्का शर्मा को पिछली बार फिल्म जीरो में देखा गया था. इस फिल्म में उनके साथ शाहरुख खान और कटरीना कैफ थे. फिल्म जीरो का हाल बॉक्स ऑफिस पर काफी बुरा हुआ था. इसके बाद अनुष्का ने वेब सीरीज पाताल लोक और फिल्म बुलबुल को प्रोड्यूस किया था. अब अनुष्का शर्मा ने पर्दे पर वापसी का मन बना लिया है. ऐसे में देखना होगा कि वह क्या कमाल करके दिखाती हैं.