scorecardresearch
 

बेटी Vamika की वायरल तस्वीर पर सामने आया Anushka Sharma का रिएक्शन, कही ये बड़ी बात

अब तक अनुष्का शर्मा और विराट कोहली कैमरे से अपनी बेटी वामिका को बचाते नजर आये हैं. पर भारत और साउथ अफ्रीका मैच के दौरान ऐसा न हो सका. जैसे ही मैच के दौरान लोगों को अनुष्का की गोद में वामिका दिखी. सोशल मीडिया पर मीम की बाढ़ सी आ गई.

Advertisement
X
अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वामिका की पहली झलक से मचा हल्ला
  • वायरल तस्वीर पर अनुष्का ने किया रिएक्ट

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार लोगों को अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की बेटी वामिका की पहली झलक देखने को मिल गई. एक तरफ भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मुकाबला खेला जा रहा था. उधर सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा की बेटी वामिका की चर्चा हो रही थी. वहीं अब वामिका की तस्वीर पर अनुष्का शर्मा का रिएक्शन सामने आया है. 

Advertisement

वामिका की तस्वीर पर अनुष्का का रिएक्शन 

अब तक अनुष्का शर्मा और विराट कोहली कैमरे से अपनी बेटी वामिका को बचाते नजर आये हैं. पर भारत और साउथ अफ्रीका मैच के दौरान ऐसा न हो सका. जैसे ही मैच के दौरान लोगों को अनुष्का की गोद में वामिका दिखी. सोशल मीडिया पर मीम की बाढ़ सी आ गई. मतलब ऐसा हल्ला मचा हुआ था, जैसे मानों को कोई जैकपॉट हाथ लग गया हो.

एयरपोर्ट पर शॉर्ट्स पहन कर पहुंची Rashmika Mandanna, लोगों ने पूछा- ठंड नहीं लगती?

वामिका की फोटो वायरल होते देख अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिये एक स्टेटमेंट जारी किया है. अनुष्का ने लिखा कि कल स्टेडियम में हमारी बेटी बेटी की फोटो क्लिक की गई और उसके बाद वो शेयर हो रही है. हम सभी को बताना चाहते हैं कि हमें ऑफ गार्ड पकड़ा गया और तब हमें पता नहीं था कि कैमरे का फोकस हम पर है. अनुष्का आगे कहती हैं कि बेटी की फोटो को लेकर हमारा रुख पहले सा ही है. उम्मीद करेंगे हैं कि वामिका की फोटो क्लिक ना करें और न ही उसे कहीं छापें. कारण पहले ही बताया जा चुका है. थैंक्यू यू. 

Advertisement

बैकलेस क्रॉप टॉप में Urfi Javed ने ढाया कहर, फैंस बोले- आग लगा दी

क्यों वामिका की तस्वीर पर है मनाही?
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली दोनों का ही मानना है कि वामिका अभी काफी छोटी है. इसलिये उसे जिंदगी जीने देनी चाहिये. वो नहीं चाहते कि ग्लैमर वर्ल्ड की वजह से उनकी बेटी को किसी तरह की तकलीफ हो. इसलिये उन्होंने कहा कि जब वामिका बड़ी हो जायेगी. वो खुद फैसला करेगी कि उसे क्या करना और क्या नहीं.

यहां मसला फोटो का नहीं है. सवाल अनुष्का और विराट की नन्ही सी जान का है. वैसे भी बिना इजाजत किसी की भी फोटो क्लिक करना गलत है. उम्मीद है कि लोग अनुष्का और विराट की भावनाओं को समझेंगे. 

Advertisement
Advertisement