scorecardresearch
 

घायल डॉग को प्यार करने वाले शख्स के वीडियो पर Anushka Sharma ने किया रिएक्ट, लिखी ये बात

इन दिनों सोशल मीडिया पर पुरानी दिल्ली का एक वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है. वीडियो में एक शख्स घायल डॉग को अपनी गोद में लिये दिखाई दे रहा है. अंजान व्यक्ति को बेजुबान जानवर की जान बचाने के बाद उसे प्यार करते हुए देखा गया.

Advertisement
X
अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बेजुबान जानवरों के प्रति अनुष्का का प्यार
  • वायरल वीडियो पर अनुष्का का रिएक्शन

पशुओं के प्रति बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का प्यार किसी से छिपा नहीं है. अनुष्का अकसर ही बेजुबान जानवरों को प्यार से पुचकारती और इनके हित में काम करती देखी जाती हैं. अनुष्का उन लोगों को काफी मानती भी हैं, जो बेजुबान जानवरों की सेवा करते नजर आते हैं. जैसे अभी उन्होंने एक शख्स के लिये सोशल मीडिया पोस्ट लिखा है. 

Advertisement

वायरल वीडियो पर अनुष्का का रिएक्शन
इन दिनों सोशल मीडिया पर पुरानी दिल्ली का एक वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है. वीडियो में एक शख्स घायल डॉग को अपनी गोद में लिये दिखाई दे रहा है. अंजान व्यक्ति को बेजुबान जानवर की जान बचाने के बाद उसे प्यार करते हुए देखा गया. एक आदमी ने डॉग के प्रति उसका प्रेम देख कर उसे पागल बताया. इस पर वो कहता है कि 'पागल हूं मैं. ना बोलने वाले पशु की सेवा करनी चाहिये. इसे बिस्कुट खिलाओ. ये बोलता कुछ नहीं, पर ये प्यार भी इतना करता है.'

Farhan Akhtar-Shibani Dandekar Wedding: क्यों शिबानी दांडेकर का ब्राइडल लुक देख लोगों ने उन्हें समझा प्रेग्नेंट? जानें तस्वीर का सच

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Bombay Times (@bombaytimes)

जैसा हम सबको पता है कि अनुष्का सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अनुष्का की नजर ह्यूमन्स ऑफ दिल्ली द्वारा शेयर किये इस वीडियो पर पड़ी. इसके बाद अनुष्का से इस शख्स की तारीफ किये बिना नहीं रहा गया. अनुष्का ने स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, 'पागल तो वो हैं जो इंसानियत नहीं समझते. आप तो...' इसके साथ ही अनुष्का ने हार्ट इमोजी भी पोस्ट की. इस इंस्टा स्टोरी से अनुष्का ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उनके दिल में बेजुबान जानवरों के लिये कितनी मोहब्बत है.

Advertisement
अनुष्का शर्मा की इंस्टाग्राम स्टोरी

फरहान अख्तर की शादी में पापा Javed Akhtar का खास तोहफा, बेटे-बहू को दिया आशीर्वाद

बायोपिक में आयेंगी नजर
अगर अनुष्का के वर्क फ्रंट की बात करें, तो वो जल्द ही 'चकदा एक्स्प्रेस' से बॉलीवुड कमबैक करती दिखाई देंगी. अनुष्का फास्ट बॉलर झूलन गोस्वामी की बायोपिक से दमदार वापसी को तैयार हैं. झूलन गोस्वामी के रोल के लिये अनुष्का काफी मेहनत भी करती नजर आ रही हैं. हालांकि, वो इसमें कितनी कामयाब होती हैं. ये फिल्म रिलीज के बाद ही पता चला जायेगा.

वैसे इस वीडियो से आपने कुछ सीखा या नहीं?

 

Advertisement
Advertisement