
जब भी बात आती है सोशल मीडिया की तो अनुष्का शर्मा का इंस्टा गेम हमेशा ऑनप्वॉइंट नजर आता है. खुद की क्यूट फोटोज पोस्ट करने से लेकर पति विराट कोहली संग ये कई पोस्ट्स शेयर करती हैं. डीवा हमेशा अपने 56 मिलियन फैन्स और फॉलोअर्स को लाइफ के कुछ खट्टे-मीठा पर्सनल अपडेट्स देती नजर आती हैं. हाल ही में अनुष्का शर्मा ने एक हैप्पी फोटो पोस्ट की, जिसमें वह बिना मेकअप के विराट कोहली संग नजर आईं.
अनुष्का ने शेयर की बेडरूम सेल्फी
अनुष्का और विराट की बेटी वामिका आज एक साल की पूरी हो गई हैं. वह अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. ऐसे में अनुष्का और विराट दोनों ही एक रात पहले जल्दी सोने चले गए. इस क्यूट फोटो की खास बात यह थी कि यह एक बेडरूम सेल्फी थी. अनुष्का शर्मा ने कैप्शन में लिखा, "रात में 9:30 बजे कौन सोने जाता है, वह भी इतनी जल्दी?" फैन्स इंतजार कर रहे हैं कि अनुष्का और विराट कब बेटी की क्यूट बर्थडे फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट करेंगे. दोनों ने न्यू ईयर इस बार साउथ अफ्रीका में सेलिब्रेट किया. बेटी वामिका का बर्थडे भी वहीं सेलिब्रेट करने वाले हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुष्का शर्मा जल्द ही नेटफ्लिक्स के एक प्रोजेक्ट में नजर आने वाली हैं. फिल्म का नाम है Chakda Xpress. अनुष्का शर्मा ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'चकड़ा एक्सप्रेस' का फर्स्ट लुक ट्विटर पर ट्वीट किया था. साथ ही यूट्यूब पर भी इस मूवी का फर्स्ट लुक वीडियो रिलीज किया गया था. वीडियो में अनुष्का शर्मा क्रिकेट टीम की यूनीफॉर्म में दिखाई दी थीं.
क्रिकेटर बन 3 साल बाद Anushka Sharma का कमबैक, झूलन गोस्वामी के रोल में दिखेंगी
इसकी कहानी झूलन गोस्वामी के जीवन पर आधारित है जिन्होंने एक दिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने का कीर्तिमान बनाया है. हाल ही में इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया, जिसमें क्रिकेटर झूलन के रूप में झलक दिखाई दी, लेकिन फैन्स को न ही अनुष्का का लुक रास आया और न ही बंगाली तरीके में बात करना पसंद आया.