scorecardresearch
 

मालदीव में बेटी वामिका के साथ साइकिल चलाती दिखीं Anushka Sharma, अनदेखे वीडियो में कैद सुनहरी यादें

अलग-अलग आउटफिट में अनुष्का को साइकिल चलाते हुए देख कर ऐसा लग रहा है कि जैसे ये उनका फेवरेट काम हो. अनुष्का की मुस्कान बता रही है कि उन्होंने इस फैमिली वेकेशन को खूब एंजॉय किया है.

Advertisement
X
अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अनुष्का को आई मालदीव की याद
  • एक्ट्रेस ने शेयर किया अनदेखा वीडियो

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) का मालदीव (Maldives) वेकेशन ओवर हो चुका है. विराट कोहली (Virat Kohli) और बेटी वामिका (Vamika Kohli) के साथ सुकून के पल बिताने के बाद अनुष्का घर वापस लौट आईं हैं. इंडिया वापस आते ही अनुष्का को मालदीव में गुजारे पल की याद सताने लगी है. बीते लम्हों को याद करते हुए अनुष्का ने मालदीव का अनदेखा वीडियो भी शेयर किया है. 

Advertisement

अनुष्का ने शेयर किया वीडियो
अनुष्का शर्मा सोशल मीडिया पर अक्सर ही पर्सनल लाइफ की झलक शेयर किया करती हैं. एक्ट्रेस ने मालदीव वेकेशन की भी फोटोज शेयर करके फैंस को वहां का वर्चुअल टूर कराया था. वहीं अब मालदीव से वापस आने के बाद अनुष्का ने एक और वीडियो शेयर किया है. वीडियो में अनुष्का वामिका के साथ साइकलिंग करते हुए नजर आ रही हैं. 

कार की छत पर खड़े होकर Neetu Kapoor ने Shammi Kapoor के गाने पर किया डांस, फैंस बोले- Old Is Gold

वीडियो में अलग-अलग आउटफिट में अनुष्का को साइकिल चलाते हुए देख कर ऐसा लग रहा है कि जैसे ये उनका फेवरेट काम हो. अनुष्का की मुस्कान बता रही है कि उन्होंने इस फैमिली वेकेशन को खूब एंजॉय किया है. वीडियो शेयर करते हुए वो लिखती हैं कि मेरे दो प्यारे लोगों के साथ बेस्ट मेमोरीज. पेडल मी बैक. एक्ट्रेस ने छोटे से कैप्शन के जरिये बता दिया कि वो उनकी विराट और वामिका के साथ वो हर लम्हे को खुल कर जीती हैं. 

Advertisement

Father's Day: पापा Sara Ali Khan संग Sara Ali Khan ने एन्जॉय की लंच आउटिंग, टोंड बॉडी पर फिदा हुए फैंस

फैंस का रिएक्शन 
अनुष्का शर्मा कोई फोटो या वीडियो शेयर करें और फैंस रिएक्ट ना करें ऐसा कभी नहीं हो सकता है. जैसे अनुष्का ने मालदीव जर्नी का वीडियो शेयर किया फैंस ने रिएक्ट करना शुरू कर दिया. अनुष्का और वामिका के साइकलिंग वीडियो को यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं. कोई वीडियो को क्यूट बताया, तो किसी के पास तारीफ में शब्द कम पड़ रहे हैं. वीडियो देखने के बाद हम तो यही कहेंगे कि वाकई अगर वेकेशन इतनी बेहतरीन हो, तो कोई भी मिस करेगा. 

 

Advertisement
Advertisement