scorecardresearch
 

अनुष्का शर्मा का बदला अंदाज, क्यूट फोटो शेयर कर खुद को बताया 'लाइट कैचर'

लाइट कलर के डेन‍िम आउटफ‍िट पहने अनुष्का ऐसी जगह बैठी नजर आ रही हैं जहां सूरज की रोशनी पड़ रही है. डार्क बैकग्राउंड वाली इस फोटो में अनुष्का के चेहरे पर अलग सी रौनक देखी जा सकती है.

Advertisement
X
अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा

एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और विराट कोहली जनवरी में अपने पहले बच्चे के पेरेंट्स बने. प्रेग्नेंसी से पहले हो या फिर प्रेग्नेंसी के दौरान, दोनों ही फेज में अनुष्का ने खुद को बहुत मेंटेन रखा. अब मां बनने के बाद भी अनुष्का काफी फिट एंड फाइन हैं. उन्होंने अपनी एक लेटेस्ट फोटो शेयर की है जिसमें एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. 

Advertisement

लाइट कलर के डेन‍िम आउटफ‍िट पहने अनुष्का ऐसी जगह बैठी नजर आ रही हैं जहां सूरज की रोशनी पड़ रही है. डार्क बैकग्राउंड वाली इस फोटो में अनुष्का के चेहरे पर अलग-सी रौनक देखी जा सकती है. अपनी इस फोटो को शेयर करते हुए अनुष्का ने लिखा- 'लाइट कैचर' यानी रोशनी को पकड़ने वाला. फैंस ने भी एक्ट्रेस की जमकर प्रशंसा की है. कुछ ने हार्ट इमोजी तो कुछ ने फायर इमोजी पोस्ट कर र‍िएक्शन दिया है. वहीं कुछ यूजर्स ने 'ऑसम', 'ब्यूटीफुल', 'बेस्ट मदर' जैसे कॉम्प्लीमेंट्स भी दिए हैं. 

व‍िराट ने शेयर की थी अनुष्का संग रोमांट‍िक फोटो 

एक्ट्रेस का यह अंदाज फैंस समेत सभी को लंबे समय बाद देखने को मिल रहा है. पिछले दिनों विराट कोहली ने अनुष्का संग एक रोमांट‍िक फोटो शेयर की थी जो कि सोशल मीड‍िश पर खूब वायरल हुई. फोटो में वे अनुष्का के माथे पर किस कर रहे हैं. उस खूबसूरत फोटो में दोनों की केमिस्ट्री भी शानदार लग रही है और उनकी स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग भी नजर आ रही है.   

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)

NH10 फिल्म को गेम चेंजर मानती हैं अनुष्का 

हाल ही में अनुष्का की फिल्म NH10 ने 6 साल पूरे किए. इस मौके पर एक्ट्रेस ने स्पेशल पोस्ट शेयर किया था. एक्ट्रेस ने कहा था कि वे NH10 के बिना अपने करियर के बारे में सोच भी नहीं सकती हैं. वे इस फिल्म को अपने लिए ना सिर्फ लकी मानती हैं, बल्कि गेम चेंजर के भी तौर पर भी देखती हैं. अनुष्का को पिछली बार फिल्म जीरो में देखा गया था. इसके बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली थी. हालांकि उनके प्रोडक्शन हाउस का काम जारी रहा और उन्होंने बुलबुल, पाताल लोक जैसे हिट प्रोजेक्ट्स प्रोड्यूस किए. 


 

Advertisement
Advertisement