अनुष्का शर्मा इन दिनों दुबई में पति विराट कोहली के साथ हैं. दुबई में टी-20 वर्ल्ड कप की शुरू हो गई है और अनुष्का शर्मा, विराट का हौसला बढ़ाने वहां पहुंची हैं. अनुष्का ने हाल ही में अपनी क्वारंटीन लाइफ की झलक फैंस को दी थी. अब लगता है कि उनका क्वांरंटीन पीरियड खत्म हो गया है. साथ ही वह पति विराट और बेटी वामिका के साथ समय बिता रही हैं.
अनुष्का ने शेयर की बेटी की फोटो
अनुष्का शर्मा ने एक बेहद क्यूट तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इस तस्वीर में विराट कोहली बेटी वामिका के साथ नजर आ रहे हैं. तस्वीर में विराट, वामिका के साथ खेलते हुए हंस रहे हैं. वामिका बॉल पिट में ढेर सारी बॉल्स के साथ बैठी हैं. तस्वीर को शेयर करते हुए अनुष्का ने कैप्शन में लिखा, 'मेरा पूरा दिल एक फ्रेम में.'
Anushka Sharma-Virat Kohli के बीच आईं दूरियां! पोस्ट शेयर कर बताया
सेलेब्स ने किया रिएक्ट
अनुष्का के यह बेहद क्यूट पोस्ट फैंस को खूब पसंद आ रहा है. साथ ही सेलेब्स के दिल भी इसे देखकर पिघल रहे हैं. मसाबा गुप्ता, रकुल प्रीत सिंह, नीति मोहन संग अन्य ने इस पोस्ट पर कमेंट किया है. सोशल मीडिया यूजर्स इस तस्वीर को क्यूट बताते हुए हार्ट इमोजी शेयर कर रहे हैं.
इससे पहले अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली की कई तस्वीरें शेयर कर बताया था कि वह दुबई के होटल में क्वारंटीन हैं. तस्वीरों में विराट को होटल की बालकनी और लॉन में देखा जा सकता था. अनुष्का ने इस तस्वीर को 'बबल वाली वाली जिंदगी प्यार' कैप्शन दिया था.
व्हाइट बॉडी हगिंग ड्रेस में Katrina Kaif ने बीच पर दिए पोज, अनुष्का शर्मा ने किया रिएक्ट
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की शादी इटली के टस्कनी में हुई थी. दोनों 11 दिसंबर 2017 को शादी के बंधन में बंधे थे. 11 जनवरी 2021 को दोनों ने बेटी वामिका का दुनिया में स्वागत किया. विराट इन दिनों टी-20 वर्ल्ड कप में व्यस्त हैं. वहीं अनुष्का शर्मा फिल्म Qala को प्रोड्यूस कर रही हैं.