scorecardresearch
 

सड़क किनारे संतरे बेचने वाले को मिला पद्मश्री Harekala Hajabba, इम्प्रेस अनुष्का शर्मा ने की तारीफ

एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अक्सर अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट से फैंस को एंटरटेन करती रहती हैं. इस बार अनुष्का ने एक इंस्पीरेशनल स्टोरी शेयर की है. जाने क्या हैं अनुष्का द्वारा शेयर की गई यह स्टोरी.

Advertisement
X
अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अनुष्का शर्मा ने शेयर की इंस्पीरेशनल स्टोरी
  • सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव हैं अनुष्का

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भले ही फिल्मों से कुछ वक्त का ब्रेक ले लिया हो लेकिन सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहती हैं. अनुष्का आए दिन अपनी इंस्टा पर स्टोरीज व तस्वीरें शेयर कर फैंस को एंटरटेन करती रहती हैं. 

Advertisement

पिछले दिनों ही अनुष्का ने फैंस के लिए एक खास पोस्ट अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है, जो काफी इंस्पीरेशनल है. इस पोस्ट से पहले अनुष्का अपनी मॉर्निंग रिचुअल यानी गुड मॉर्निंग फोटोज अपलोड करना नहीं भूलती हैं.  

19 साल का हुआ Malaika arora का बेटा अरहान, एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीरें

अनुष्का शर्मा इंस्टाग्राम स्टोरी

अनुष्का ने एक फ्रूट सेलर के पद्माश्री तक की जर्नी को अपनी स्टोरी पर शेयर करती है. अनुष्का के इस पोस्ट में 68 साल के फ्रूट सेलर Harekala Hajabba प्रेसिडेंट राम नाथ कोविंद से पद्माश्री अवॉर्ड लेते नजर आ रहे हैं. 

Vicky Kaushal Katrina Kaif Wedding: वेडिंग डेट पर नहीं चली Vicky Kaushal की मर्जी, Katrina Kaif के फैसले के आगे झुके!

कौन हैं Harekala Hajabba

68 साल के Harekala Hajabba कर्नानट के मैंगलोर से हैं. जहां से उन्होंने 160 रुपये की अपनी रोजाना कमाई से प्राइमरी स्कूल का निर्माण किया है. सोमवार को Harekala जी को देश के सबसे प्रेस्टिजियस अवॉर्ड्स में से एक पद्माश्री ने नवाजा गया. अवॉर्ड प्रेसिडेंट राम नाथ कोविंद के हाथों दिया गया था. कई सालों पहले एक विदेशी टूरिस्ट ने उनसे संतरे की कीमत पूछी थी. उन्हें समझ नहीं आया कि वे क्या जवाब दें और वे इंग्लिश न आने की वजह से वे शर्मिंदा भी हो गए थे क्योंकि 
जिस फल को सालों से वो बेच रहे थे. उसका वो दाम तक नहीं बता सके. वो आर्थिक तंगी की वजह से स्कूल शिक्षा नहीं पा सके. इसके बाद Harekala जी ने फैसला किया वे गरीब बच्चों के लिए स्कूल की स्थापना करेंगे. रिपोर्ट्स की मानें, तो Harekala Hajabba के नेटिव प्लेस में सालों से कोई स्कूल नहीं था. 2000 में Harekala ने अपने गांव में स्कूल की स्थापना की और अब वहां बच्चे पढ़ाई करते हैं. 

Advertisement

बतौर प्रोड्यूसर एक्टिव हैं अनुष्का 

अनुष्का शर्मा के वर्कफ्रंट की बात करें, तो अनुष्का पिछली बार फिल्म सुई-धागा में नजर आई थीं. यशराज के बैनर तले बनी इस फिल्म में अनुष्का के ऑपोजिट वरुण धवन थे. अनुष्का भले एक्टर के तौर पर एक्टिव नहीं हों, लेकिन प्रोड्यूसर के रूप में वे लगातार सक्रिय हैं. क्लीन स्लेट बैनर तले बनीं उनकी कई फिल्में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई हैं.  फिलहाल अनुष्का दुबई में अपने पति विराट कोहली और बेटी संग क्वालिटी वक्त गुजार रही हैं. यहां वे अपने वर्ल्ड कप मैच में विराट को चीयर करने पहुंची हैं. 

Advertisement
Advertisement