
अनुष्का शर्मा कितनी डेडिकेटेड एक्ट्रेस हैं, ये किसी छुपा नहीं है. अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की अपनी नई तस्वीर से सबको चौंका दिया है. एक दिन पहले अनुष्का ने एक फोटो पोस्ट की जिसमें उनका हुलिया बदला हुआ नजर आ रहा है. अनुष्का ने तस्वीर पोस्ट कर लिखा, "'Tan' or Ten".
पति विराट कोहली का लवी-डवी रिएक्शन
अनुष्का शर्मा की इस तस्वीर ने पति विराट कोहली को हैरत में डाल दिया. उन्होंने बड़ा ही प्यार भरा रिएक्शन दिया. विराट ने हार्ट स्माइली इमोजी को कमेंट किया. वहीं करण जौहर ने फायर इमोजी का रिएक्शन दिया. युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री ने भी अनुष्का के पोस्ट पर लव इमोजी कमेंट किया है. कई सेलेब्स ने अनुष्का के इस लुक की भी जमकर तारीफ की और कमेंट कर प्रेज किया.
फैन्स हुए अनुष्का के कायल
चकड़ा एक्सप्रेस के लिए अनुष्का जी-तोड़ मेहनत कर रही हैं. कड़ी धूप में क्रिकेट प्रैक्टिस कर रही हैं. जिस वजह से उनकी स्किन टैन हो रही है. अनुष्का ने स्टोरी पोस्ट कर लिखा, 'काश बचपन में क्रिकेट खेला होता, तो आज ऐसी हालत ना होती'. अनुष्का के इसी अंदाज ने फैन्स को अपना कायल बना लिया है. अनुष्का के चाहने वाले उनकी डेडिकेशन की जमकर तारीफ कर रहे हैं और अपना प्यार लुटा रहे हैं.
1 पैर से चलकर स्कूल जाने वाली सीमा को मिली सोनू सूद की मदद, बोले- दोनों पैरों पर चलेगी
अनुष्का के वर्क फ्रंट की बात करें तो चकड़ा एक्सप्रेस में वो भारतीय क्रिकेटर झूलन गोस्वामी का किरदार निभाती नजर आएंगी. ये एक बायोपिक फिल्म है. फिलहाल उनकी कोई फिल्म पक्की तौर पर लाइन अप नहीं है. अनुष्का अपना सारा ध्यान चकड़ा एक्सप्रेस पर लगा रही हैं.