scorecardresearch
 

योग से प्रेगनेंसी में फिट रहीं अनुष्का शर्मा, पहली बार शेयर की ये तस्वीरें

अनुष्का शर्मा ने योग दिवस पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनमे वो योगासन करती नजर आ रही हैं. योग करने की ये तस्वीरें अनुष्का के प्रेगनेंसी पीरियड के दौरान की हैं.

Advertisement
X
Anushka Sharma
Anushka Sharma
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अनुष्का शर्मा ने योग दिवस पर शेयर की फोटो
  • प्रेगनेंट अनुष्का की अनसीन तस्वीरें

अनुष्का शर्मा आजकल अपनी आने वाली फिल्म चकदा एक्सप्रेस को लेकर काफी बिजी चल रही हैं. फिर भी एक्ट्रेस सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स से जुड़ी ही रहती हैं. हाल ही में अनुष्का ने कुछ तस्वीरों की सीरीज पोस्ट की जिनमें वो योगासन करती दिखाई दे रही हैं. एक्ट्रेस ने साथ ही अपनी प्रेगनेंसी के दौरान की भी तस्वीरें शेयर की,जिन्हें आपने पहले कभी नहीं देखा होगा. आपको बता दें आज योगा दिवस है, और इस मौके पर सेलेब्स से लेकर हर कोई अपनी योग करती तस्वीरें शेयर कर रहा है. अनुष्का ने भी इसी क्रम में फोटो शेयर कर लोगों को फिट रहने का संदेश दिया. 

Advertisement

योग करतीं अनुष्का की फोटोज

अनुष्का शर्मा बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेस में से एक मानी जाती हैं. एक्ट्रेस को जिम जाते या योग करते अकसर ही देखा गया है. प्रेगनेंसी के दौरान भी अनुष्का काफी फिट देखी गई थीं. उस टाइम भी एक्ट्रेस अपने डेली रिजीम को फॉलो करना नहीं भूलती थीं. योग करना उनके रूटीन में शामिल था. इस बात का सबूत देते हैं उनके हालिया फोटोज, जिनमें वो योग करती नजर आ रही हैं. अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर लिखा, 'तस्वीरों में मेरी योग यात्रा की एक झलक...एक रिश्ता जो कभी-कभी शुरू होता है और कभी-कभी बंद भी हो जाता है, लेकिन एक ऐसा जिसने मुझे अपने जीवन के सभी युगों और चरणों में देखा है. सेहतमंद रहने के इस प्राचीन तकनीक के लिए हमेशा आभारी हूं.'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma)

अनुष्का शर्मा को टक्कर देंगी जादूगर पीसी सरकार जूनियर की बेटी, शाबाश मिट्ठू में बनीं 'झूलन गोस्वामी'
 

Advertisement

तस्वीरों में अनुष्का का लुख देखते ही बनता है. प्रेगनेंसी के दौरान भी कैजुअल स्पोर्ट्स वियर में एक्ट्रेस की बॉडी एकदम स्लिम नजर आ रही है. अनुष्का ने 11 जनवरी 2021 को अपनी बेटी वामिका कोहली को जन्म दिया था. अनुष्का आजकल आने वाली फिल्म चकदा एक्सप्रेस की शूटिंग में लगी हुई हैं. इस फिल्म में झूलन गोस्वामी का रोल निभा रहीं एक्ट्रेस ने एक महीने तक क्रिकेट की प्रोफेशनल ट्रेनिंग भी ली है. ट्रेनिंग के दौरान एक्ट्रेस काफी टैन भी हो गई थी, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी थी. चकदा एक्सप्रेस साल 2023 के फरवरी में रिलीज की जाएगी. 

Jaadugar Trailer: 'पंचायत के सच‍िव जी' को हुआ प्यार, बनने चले फुटबॉलर, क्या होंगे पास?
 

 

आपको बता दें कि आज पूरे देश में योग दिवस मनाया जा रहा है. कई सेलेब्स ने अपनी योगा करती फोटोज को पोस्ट कर लोगों को फिट रहने के लिए प्रेरित किया है. मलाइका अरोड़ा, शिल्पा शेट्टी जैसे कई एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर योग के जरिए मेंटली और फिजिकली फिट रहने का संदेश दिया. 

 

Advertisement
Advertisement