बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा प्रोफेशनल फ्रंट पर वापसी करने को हैं. फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' की शूटिंग में एक्ट्रेस काफी व्यस्त चल रही हैं. तपती धूप में बॉलिंग करना सीख रही हैं. सोशल मीडिया पर भी यह पहले से थोड़ी अधिक ज्यादा एक्टिव हो गई हैं. फैन्स संग कनेक्टेड रहना अनुष्का शर्मा को पसंद आ रहा है. पिछले दिनों अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को कई बार साथ में मुंबई में शूट लोकेशन पर स्पॉट किया था. फैन्स कयास लगा रहे थे कि दोनों किसी प्रोजेक्ट की तैयारी में हैं और इसके अपडेट्स जानने के लिए सभी बेताब हो रहे थे.
अनुष्का-विराट का फोटोशूट
कुछ दिनों पहले विराट कोहली और अनुष्का शर्मा साथ में एक ऐड में नजर आए थे. अब एक बार फिर फैन्स को सरप्राइज देते हुए दोनों ने लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन फोटोज में विराट और अनुष्का शर्मा का दिलकश अंदाज देखा जा सकता है. पहली फोटो में विराट, अनुष्का की ओर प्यार से देखते नजर आ रहे हैं. वहीं, दूसरी और तीसरी फोटो में दोनों सोफे पर बैठे डार्क स्पेस में ग्लैमरस पोज देते दिखाई दे रहे हैं.
ब्लैक सूट और टाय में विराट कोहली का डैपर अंदाज बखूबी देखा जा सकता है. वहीं, अनुष्का शर्मा ग्लैमरस ड्रेस में अपने कातिलाना लुक्स देती नजर आ रही हैं. हल्के पिंक पेस्टल कलर की यह शिमरी ड्रेस अनुष्का पर खूब जच रही है. न्यूड मेकअप किया हुआ है और बालों को खुला रखा है. कोई जूलरी कैरी नहीं की हुई. ब्लैक कलर के सोफे पर दोनों पोज देते नजर आ रहे हैं.
शूटिंग पर एक से बढ़कर एक एक्स्प्रेशन्स देती नजर आईं Anushka Sharma, फैन्स बोले- आप क्वीन हैं
फैन्स के बीच अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का यह फोटोशूट काफी सुर्खियां बटोर रहा है. विराट ने अनुष्का द्वारा की गई इस पोस्ट पर कॉमेंट कर लिखा, "उफ्फ... बहुत हॉट लग रही हो." इसके साथ ही उन्होंने फायर इमोजी बनाई है. एक फैन ने कॉमेंट कर लिखा कि देखो किंग जो है वह अपनी क्वीन के साथ नजर आ रहे हैं. कई फैन्स ने अनुष्का शर्मा की इस पोस्ट पर हार्ट इमोजी बनाया. कहा जा रहा है कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का यह फोटोशूट किसी ऐड कंपनी के शूट के दौरान का है. हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है. अनुष्का शर्मा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' में क्रिकेटर झूलन गोस्वामी का किरदार निभाने वाली हैं. इस फिल्म के जरिए झूलन गोस्वामी के क्रिकेट करियर और स्ट्रगल की कहानी को दिखाया जाएगा.