scorecardresearch
 

WTC फाइनल के पहले दिन अनुष्का शर्मा का मजा बारिश ने किया फीका, दिया ऐसा रिएक्शन

अनुष्का भी अपने हबी विराट कोहली को और टीम इंडिया को सपोर्ट करने के लिए यूके गई हुई हैं. मगर मैच के शुरू होने को लेकर जैसा उल्लास देखने को मिल रहा था उसपर बारिश ने पानी फेर दिया. दिनभर बारिश होती रही और पहले दिन का खेल नहीं हो पाया. अनुष्का भी प्रार्थना करती नजर आईं कि किसी तरह से बारिश रुक जाए ताकि मैच का आनंद लिया जा सके.

Advertisement
X
अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इनदिनों यूके में हसबेंड विराट कोहली संग हैं. विराट कोहली यूके के साउथैम्पटन में न्यूजीलैंड के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत की अगुवाई कर रहे हैं. भारतीय टीम इस ऐतिहासिक मुकाबले को जीतने की कोशिश में है. अनुष्का भी अपने हबी विराट कोहली को और टीम इंडिया को सपोर्ट करने के लिए यूके गई हुई हैं. मगर मैच के शुरू होने को लेकर जैसा उल्लास देखने को मिल रहा था उसपर बारिश ने पानी फेर दिया. दिनभर बारिश होती रही और पहले दिन का खेल नहीं हो पाया. अनुष्का भी प्रार्थना करती नजर आईं कि किसी तरह से बारिश रुक जाए ताकि मैच का आनंद लिया जा सके.

Advertisement

बारिश ने फीका किया अनुष्का का मन

अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की. इस फोटो में वे बारिश को दूर भगाती नजर आ रही हैं. वे कह रही हैं रेन रेन गो अवे. कम अगेन आफ्टर 5 डेज. अनुष्का भी चाह रही थीं कि उन्हें अपनी टीम को इस बेहद खास मुकाबले में सपोर्ट करने का मौका मिले मगर ऐसा हो नहीं पाया. अनुष्का ने टीम इंडिया की एक फोटो भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है. 

अनुष्का शर्मा
बारिश पर अनुष्का का पोस्ट

अनुष्का ने स्टेडियम से शेयर की फोटो

अनुष्का शर्मा ने एक हफ्ते पहले ही स्टेडियम से भी अपनी एक फोटो शेयर की थी. इस फोटो में स्पोर्टी लुक में नजर आ री थीं. साथ ही उनके पीछे बैकग्राउंड में क्रिकेट स्टेडियम था. पवेलियन एंड से खड़े होकर अनुष्का ने ये फोटो शेयर की थी. 

Advertisement

शुक्रवार के दिन मैच ना हो पाने की वजह से अनुष्का समेत सभी क्रिकेट प्रशंसकों को निराशा हाथ लगी. मगर उम्मीद है कि टेस्ट मैच के पहले दिन जैसा हाल दूसरे दिन नहीं होगा और दोनों टीम के खिलाड़ी शनिवार के दिन मैच खेलने के लिए मैदान में आमने-सामने होंगे.

भारतीय क्रिकेट टीम
भारतीय क्रिकेट टीम

Sherni Review: जंगल, राजनीति और शेरनी की तलाश, रोमांच की कमी लेकिन बड़ी सीख देती है फिल्म

फिल्मों से दूर पर्सनल लाइफ में बिजी अनुष्का

वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुष्का शर्मा पिछले 2-3 सालों से अपनी पर्सनल लाइफ में काफी व्यस्त हैं और वे फिल्मों में नजर नहीं आई हैं. एक्ट्रेस की पिछली फिल्म शाहरुख खान और कटरीना कैफ के साथ जीरो थी. इस फिल्म में उनके अभिनय की तो प्रशंसा की गई थी मगर फिल्म कोई खास कमाल दिखा पाने में कामयाब नहीं हो पाई थी. मगर जल्द ही एक्ट्रेस अब फिल्मों में वापसी कर सकती हैं. वे प्रोडक्शन के क्षेत्र में सक्रिय हैं. उनके प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले पिछले साल बुलबुल और पाताल लोक रिलीज हुई थी जिसे फैंस ने खूब पसंद किया था.  

 

Advertisement
Advertisement