scorecardresearch
 

अनुष्का शर्मा यूके में बेटी वामिका संग नजर आईं, वायरल हो रही फोटो

अनुष्का शर्मा, जो इस समय पति विराट कोहली के साथ यूके में हैं. वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. हाल ही में एक्ट्रेस को अपनी बेटी वामिका के साथ सैर पर देखा गया. अनुष्का शर्मा बेटी वामिका को घूमाते हुए नजर आईं, इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

Advertisement
X
वामिका-अनुष्का-विराट
वामिका-अनुष्का-विराट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूके में बेटी वामिका संग नजर आईं अनुष्का शर्मा
  • सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर

अनुष्का शर्मा, जो इस समय अपने पति विराट कोहली के साथ यूके में हैं. वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. हाल ही में एक्ट्रेस को अपनी बेटी वामिका के साथ सैर पर देखा गया. अनुष्का शर्मा बेटी वामिका को घूमाते हुए नजर आईं, इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

Advertisement

यूके में बेटी वामिका संग नजर आईं अनुष्का शर्मा 
तस्वीरों में देखा जा सकता है अनुष्का शर्मा ने एक बड़ा ब्राउन कोट पहना हुआ है, जिसमें उन्होंने अपने बालों में पोनीटेल बनाई हुई है. हालांकि तस्वीरों में वामिका का चेहरा नहीं दिखाई दे रहा है. उनकी यह तस्वीर अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. साथ ही उनके फैंस अपनी प्रतिक्रिया साझा कर रहे हैं. 

इस महीने की शुरुआत में अनुष्का विराट कोहली के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के लिए साउथैम्प्टन गई थीं. वह अपने प्रशंसकों की खुशी के लिए इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव हैं और यूके में बिताया अपना हर पल फैंस के साथ साझा कर रही हैं. 

सिंगिंग में भी माहिर हैं हिना खान, इंडियन आइडल के टॉप-30 में बना चुकी हैं जगह

Advertisement

सोमवार को अनुष्का ने विराट संग अपने सोशल मीडिया पर एक पिक्चर शेयर की थी. उनकी वह तस्वीर किसी रेस्टोरेंट की थी, जहां दोनों नाश्ता करते नजर आए थे. पिक्चर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "जब आपको झटपट नाश्ता मिल जाए, और आप जीता हुआ महसूस करें." तस्वीर में जहां विराट कप दिखाते नजर आ आए थे, वहीं अनुष्का कुछ खाती दिख रही थीं.

श्वेता तिवारी ने शेयर किया बेटी पलक तिवारी का BTS वीडियो, बोलीं- डीवा बनते नहीं, पैदा होते हैं

कपल ने 11 जनवरी 2021 को बेटी वामिका का स्वागत किया था. लॉकडाउन फेज में कपल ने साथ में काफी वक्त बिताया. वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुष्का ने अप्रैल के महीने में शूटिंग शुरू कर दी है. अभिनेत्री की दो फिल्में लाइन में हैं. वह कानेडा, नवदीप सिंह निर्देशित और क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बायोपिक में दिखाई देंगी. उन्हें पिछली बार सिल्वर स्क्रीन पर 2018 में शाहरुख खान और कटरीना कैफ के साथ फिल्म जीरो में देखा गया था. 

 

Advertisement
Advertisement