बॉलीवुड और क्रिकेट की दुनिया के फेवरेट कपल्स में से एक अनुष्का शर्मा और विराट कोहली फैंस के लिए गोल्स हैं. अनुष्का और विराट की लव स्टोरी तो फैंस को पसंद है ही, दोनों की केमिस्ट्री भी सबके दिलों में जगह बनाए हुए है. अनुष्का और विराट अक्सर एक दूसरे के लिए रोमांटिक पोस्ट शेयर करते हैं. अब अनुष्का शर्मा ने पति विराट कोहली को एक क्यूट फोटो पोस्ट कर जन्मदिन की बधाई दी है.
अनुष्का ने विराट के लिए लिखा पोस्ट
अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली संग फोटो शेयर की. इस फोटो में दोनों एक दूसरे को गले लगाए हुए हैं. इस फोटो के साथ उन्होंने पति की खूब तारीफ भी की है. अनुष्का लिखती हैं - ''इस फोटो के लिए और जिस तरह तुम अपनी जिंदगी जीते हो उसके लिए किसी फिल्टर की जरूरत नहीं है. तुम ईमानदारी और बहादुरी से बने हो. बहादुरी जो चिंता को भुला देती है. मैं तुम्हारे अलावा किसी ऐसे को नहीं जानती जो एक बुरे वक्त से खुद को उबार सकता है.''
इस पोस्ट में अनुष्का ने आगे लिखा, ''तुम बेहतर तरीके से बढ़ रहे हो क्योंकि तुम खुद में कुछ भी हमेशा के लिए नहीं रखते और निडर हो. मुझे पता है हम सोशल मीडिया पर ऐसे बात करने वाले लोगों में से नहीं हैं. लेकिन कभी-कभी मैं चिल्लाकर दुनिया को बताना चाहती हूं कि तुम कितने कमाल के इंसान हो.''
अपनी बात को खत्म करते हुए अनुष्का ने लिखा, ''वो लोग सौभाग्यशाली हैं जो तुम्हें सही में जानते हैं. हर चीज को और रोशन और खूबसूरत बनाने के लिए शुक्रिया. ओह, और हैप्पी बर्थडे क्यूटनेस.''
विराट ने दिया जवाब
अनुष्का शर्मा की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं. वहीं विराट कोहली पत्नी का प्यार देखकर इमोशनल हो गए हैं. विराट ने अनुष्का के पोस्ट पर कमेंट किया, ''तुम मेरी ताकत हो. तुम मुझे रास्ता दिखाने वाले शक्ति हो. मेरी जान मैं भगवान का रोज शुक्रिया करता हूं कि हम साथ हैं. आई लव यू.''
बेटी को रेप की धमकियां मिलने से भड़कीं Anushka Sharma, यूजर्स से हैं नाराज
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के रिश्ते की बात करें तो दोनों ने लगभग 6 सालों तक डेट करने के बाद शादी की थी. दोनों की शादी 2017 को इटली के टस्कनी में हुई थी. शादी में परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए थे. जनवरी 2021 में अनुष्का और विराट, बेटी वामिका के माता-पिता बने थे.