बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा जल्द ही अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी. प्रेग्नेंसी पीरियड के दौरान अनुष्का हर तरह से एक्टिव रही हैं. उन्होंने न सिर्फ फोटोशूट कराए हैं बल्कि उन्होंने अपना वर्कआउट भी लगातार जारी रखा है. अब अनुष्का शर्मा का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह ट्रेडमिल पर जॉगिंग करती नजर आ रही हैं. इस बूमरैंग वीडियो में व्हाइट टीशर्ट और ब्लैक जैगिंग पहने नजर आईं.
अनुष्का की डिलीवरी डेट अब काफी नजदीक है इसीलिए वह एक तरह डॉक्टर के पास रूटीन चेकअप के लिए जा रही हैं वहीं दूसरी तरफ उन्होंने जिम और योग एक्टिविटीज से भी खुद को दूर नहीं किया है. अनुष्का शर्मा ने खुद को उन बॉलीवुड एक्ट्रेसेज की लिस्ट में शामिल किया है जो प्रेग्नेंसी पीरियड में वर्क फ्रंट पर और फिजिकली काफी एक्टिव रही हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के फैन्स भी उनके पहले बच्चे को लेकर काफी उत्साहित हैं और सोशल मीडिया पर इस बारे में अक्सर पोस्ट करते रहते हैं. विराट कोहली भी प्रेग्नेंसी में अनुष्का शर्मा को फुल सपोर्ट कर रहे हैं. बीते दिनों उनकी एक तस्वीर काफी वायरल हुई थी जिसमें विराट शीर्षासन करने में अनुष्का शर्मा की मदद करते दिखाई पड़ रहे थे.
आशीर्वाद साबित हुआ पैनडेमिक
बीते दिनों अनुष्का शर्मा ने एक इंटरव्यू में अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर बातचीत की थी. अनुष्का ने कहा, "पैनडेमिक थोड़ा अजीब तरह से हमारे लिए किसी आशीर्वाद जैसा साबित हुआ है. विराट पूरे वक्त मेरे आसपास रहा और हम प्रेग्नेंसी को किसी सीक्रेट की तरह छिपाए रख सके. हमें सिर्फ डॉक्टर के क्लीनिक तक जाना होता था. लेकिन कोई सड़कों पर नहीं होता था इसलिए किसी को पता नहीं चलता था."
ये भी पढ़ें-