scorecardresearch
 

अनुष्का-विराट के वीडियो में दिखा बेटी वामिका का मैट, सोशल मीडिया पर वायरल

फैंस वामिका को देखने का काफी समय से इंतजार कर रहे हैं. वामिका की किसी भी चीज की झलक अगर सामने आती है, तो फैंस की एक्साइटमेंट देखने लायक रहती है. हाल ही में अनुष्का और विराट का एक वीड‍ियो सामने आया था जिसमें उनकी बेटी वामिका का बेबी मैट बैकड्रॉप में नजर आया.

Advertisement
X
व‍िराट कोहली-अनुष्का शर्मा
व‍िराट कोहली-अनुष्का शर्मा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अनुष्का-विराट की तरह पॉपुलर हैं उनकी बेटी
  • विरुष्का के लेटेस्ट वीड‍ियो में दिखा वामिका का मैट
  • सोशल मीड‍िया पर वायरल वीड‍ियो

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की पॉपुलैरिटी दुनियाभर में है. इन दो सेलेब्स की तरह अब उनकी बेटी वामिका भी जन्म के बाद से ही खबरों में बनी रहती हैं. फैंस वामिका को देखने का काफी समय से इंतजार कर रहे हैं. वामिका की किसी भी चीज की झलक अगर सामने आती है, तो फैंस की एक्साइटमेंट देखने लायक रहती है.

Advertisement

हाल ही में अनुष्का और विराट का एक वीड‍ियो सामने आया था जिसमें उनकी बेटी वामिका का बेबी मैट बैकड्रॉप में नजर आया. वामिका के मैट की फोटो फैंस के लिए बहुत बड़ी बात है. जैसे ही ये वीड‍ियो आया, सोशल मीड‍िया पर यह तेजी से वायरल होने लगा. वीड‍ियो में अनुष्का और विराट, ब्लैक आउटफ‍िट में नजर आ रहे हैं, वहीं उनके पीछे वामिका का कार्टून प्रिंटेड मैट दिखाई दे रहा है.   

हर्षवर्धन कपूर ने दिया था The White Tiger का ऑडिशन, प्रियंका की एंट्री के बाद बदली कास्ट

इंग्लैंड से अनुष्का-वामिका की वायरल फोटो  

कुछ दिनों पहले अनुष्का को वामिका के साथ इंग्लैंड में सैर करते देखा गया था. दरअसल, अनुष्का बेटी के साथ पति विराट कोहली के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनश‍िप फाइनल के लिए इंग्लैंड गई थीं. मैच खत्म होने के बाद अनुष्का ने वहां फैमिली टाइम भी एंजॉय किया. इसी बीच अनुष्का ने विराट संग एक फोटो शेयर की थी. वामिका को प्रैम में लिए अनुष्का की ये तस्वीर वायरल हुई थी. 

Advertisement

कुमकुम भाग्य फेम एक्ट्रेस ने बताया क्यों पोस्ट की थी टॉपलेस फोटो?

मालूम हो विराट और अनुष्का ने इसी साल अपने घर बेटी वामिका का स्वगत किया है. 11 जनवरी 2021 को विराट ने वामिका के जन्म के बाद सोशल मीड‍िया पर इसकी जानकारी दी थी. अनुष्का-विराट के पेरेंट्स बनने की खबर से फैंस में जश्न का माहौल बन गया था. सोशल मीड‍िया पर कई दिनों तक दोनों के नाम ट्रेंड पर रहे. 


 

Advertisement
Advertisement