scorecardresearch
 

अपने 2 में फिर धर्मेंद्र संग नजर आएंगे बॉबी-सनी, पहले पार्ट से अलग होगी कहानी

बॉबी देओल ने फिल्म के बारे में बताया, "मुझे लगता है कि पापा, भईया और मुझमें एक भीतरी जुड़ाव है, जो कि ऑडियंस को क्लिक कर जाता है. देओल्स को एक काफी क्लोज फैमिली के तौर पर देखा जाता है."

Advertisement
X
बॉबी देओल सनी देओल और धर्मेंद्र
बॉबी देओल सनी देओल और धर्मेंद्र

साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म 'अपने' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही थी. फिल्म में धर्मेंद्र, बॉबी देओल और सनी देओल एक साथ नजर आए थे. ये तिकड़ी जल्द ही एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही है. डायरेक्टर अनिल शर्मा फिल्म अपने का सीक्वल बना रहे हैं. हालांकि इस बार फिल्म की कहानी पिछले पार्ट से काफी अलग होगी.

Advertisement

बॉबी देओल ने फिल्म के बारे में बताया, "मुझे लगता है कि पापा, भईया और मुझमें एक भीतरी जुड़ाव है, जो कि ऑडियंस को क्लिक कर जाता है. देओल्स को एक काफी क्लोज फैमिली के तौर पर देखा जाता है, और वही चीज हमारी फैमिली ड्रामा फिल्मों में नजर आती है. फैमिली रिलेशनशिप ही अपने की यूएसपी थी."

देखें: आजतक LIVE TV

बता दें कि जहां फिल्म का पहला पार्ट एक परिवार के बॉक्सिंग के बहाने एक दूसरे से जुड़ने के बारे में थी तो वहीं इसका दूसरा पार्ट पूरी तरह से नई फिल्म होगी. बता दें कि पिछली बार बॉबी, सनी और धर्मेंद्र फिल्म यमला पगला दीवाना में साथ काम करते नजर आए थे. ये फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई थी. बॉबी इसके बाद से लगातार सिनेमा जगत में सक्रिय रहे हैं.

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Waiting for Season 1, Part 2... aren’t we all... #Japnaam! 🙏🏻 #ThrowbackThursday

A post shared by Bobby Deol (@iambobbydeol) on

MX प्लेयर पर रिलीज हुई बॉबी देओल की सीरीज 'आश्रम' को काफी पॉपुलैरिटी मिली थी. सीरीज के दूसरे पार्ट का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसे इसी साल नवंबर में रिलीज किया जाएगा. सीरीज में बॉबी देओल ने ढोंगी साधू की भूमिका निभाई है जो कि आश्रम की आड़ में बहुत से धांधली वाले काम करता है.

ये भी पढ़ें-

 

Advertisement
Advertisement