scorecardresearch
 

अस्पताल से घर लौटे एआर रहमान, अचानक तबीयत बिगड़ने पर हुए थे भर्ती, अब कैसा है हाल?

म्यूजिशियन और सिंगर एआर रहमान को लेकर आज सुबह एक बड़ी खबर सामने आई थी. एआर रहमान की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी, जिसकी वजह से उन्हें चेन्नई के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया था. मगर अब वो ठीक हैं और अस्पताल से घर लौट आए हैं.

Advertisement
X
एआर रहमान
एआर रहमान

AR Rahman Hospitalized: ऑस्कर विनिंग म्यूजिशियन और सिंगर एआर रहमान को लेकर आज सुबह एक बड़ी खबर सामने आई थी. एआर रहमान की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी, जिसकी वजह से उन्हें चेन्नई के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया था. रहमान डॉक्टर्स की टीम की निगरानी में थे. मगर अब वो ठीक हैं और अस्पताल से घर लौट आए हैं. 

Advertisement

एआर रहमान को क्या हुआ था?

पहले बताया गया था कि एआर रहमान को सीने में दर्द की शिकायत थी, जिसके बाद उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया. सूत्रों ने बताया था कि रहमान का एंजियोग्राम किया जा सकता है. रहमान के हॉस्पिटल में भर्ती होने की खबर से उनके तमाम फैंस चिंता में थे और उनके जल्दी ठीक होने की दुआएं कर रहे थे.

क्या होता है एंजियोग्राम?

बता दें कि इस प्रोसेस के दौरान रक्त वाहिकाओं (Blood Vessels) की जांच की जाती है. इस प्रोसेस से किसी भी तरह की ब्लॉकेज और दूसरी दिक्कतों का आसानी से पता चल जाता है.

अब कैसी है एआर रहमान की तबीयत?

एआर रहमान के मैनेजर ने उनका हेल्थ अपडेट दिया है. पहले ऐसी जानकारी सामने आई थी कि रहमान को सीने में दर्द हुआ था, लेकिन फिर मैनेजर ने बताया कि उन्हें गर्दन में दर्द उठा था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मैनेजर ने कहा- एआर रहमान को गर्दन में दर्द के कारण अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके जरूरी टेस्ट हुए हैं और कुछ घंटों में उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. रहमान अब बिल्कुल ठीक हैं.

Advertisement

वही, ताजा जानकारी के मुताबिक, रहमान को अब अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और वो घर लौट आए हैं. रहमान पूरी तरह से ठीक हैं. घबराने वाली कोई बात नहीं है. अपोलो अस्पताल के मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, रहमान को डिहाइड्रेशन के लक्षण थे. रूटीन चेकअप के बाद वो डिस्चार्ज हो गए थे.

 

म्यूजिक के बादशाह हैं एआर रहमान

एआर रहमान की बात करें तो उन्हें म्यूजिक की दुनिया का बादशाह माना जाता है. उन्हें बचपन से ही संगीत में दिलचस्पी थी. 4 साल की छोटी उम्र में ही वो पियानो सीखने लगे थे. बचपन में ही वो कई सारे म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट्स बजाने लगे थे.  

एआर रहमान के पिता आर.के शेखर तमिल और मलयालम फिल्मों के बड़े म्यूजिक कंपोजर थे. रहमान बचपन में ही पिता को म्यूजिक में असिस्ट करने लगे थे. इसी तरह उनकी सिंगिंग की जर्नी शुरू हुई. लेकिन जब वो 9 साल के थे, तभी उनके सिर से पिता का साया उठ गया था. ऐसे में उन्हें छोटी उम्र में ही पढ़ाई के साथ काम करके परिवार को सपोर्ट करना पड़ा था. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रहमान ने हाई स्कूल के दोस्तों के साथ एक बैंड बनाया था. इसके बाद उन्होंने पढ़ाई छोड़कर अपना पूरा टाइम म्यूजिक को देना शुरू कर दिया था. वो कई बड़े संगीतकारों के साथ काम करने लगे और संघर्ष के बाद उन्हें मणिरत्नम की फिल्म रोजा में म्यूजिक कंपोज करने का मौका मिला. फिर बॉलीवुड में उन्होंने रामगोपाल वर्मा की फिल्म रंगीला के लिए म्यूजिक बनाया. उन्होंने इसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. 

Advertisement

रहमान म्यूजिक की दुनिया में आगे बढ़ते गए, उन्होंने अब तक कई फिल्मों में जबरदस्त म्यूजिक दिया है, जिसमें फिल्म 'दिल से' 'लगान', 'जोधा अकबर', 'ताल', 'दिल्ली 6' 'रंग दे बसंती', और 'रॉकस्टार' शामिल हैं. आज वे देश के सबसे बड़े म्यूजिक कम्पोजर के तौर पर अपनी पहचान बना चुके हैं. दुनियाभर में उनका नाम है. 

रहमान को मिल चुके हैं कई अवॉर्ड्स

म्यूजिक इंडस्ट्री में अपने योगदान के लिए संगीतकार एआर रहमान को अब तक कई पुरस्कारों से साम्मानित किया जा चुका है. रहमान को ऑस्कर के अलावा, नेशनल फिल्म अवॉर्ड, ग्रैमी अवॉर्ड, गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड समेत कई अन्य पुरस्कार मिल चुके हैं.

पत्नी से अलग हो चुके हैं रहमान 

कुछ समय पहले रहमान पत्नी सायरा बानो संग अपने तलाक को लेकर चर्चा में रहे थे. साल 1995 में एआर रहमान और सायरा की शादी हुई थी. मगर 29 साल बाद दोनों तलाक लेकर अलग हो गए. दोनों के तीन बच्चे हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement