हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ ने ऑस्कर 2022 में जो हरकत की, उसके बारे में तो आप जानते ही होंगे. कैसे विल स्मिथ ने पत्नी का मजाक बनाने पर ऑस्कर 2022 के होस्ट क्रिस रॉक को नेशनल टेलीविजन पर थप्पड़ जड़ दिया था. इस थप्पड़कांड के बाद विल की जमकर आलोचना हुई, हालांकि कईयों ने विल को सपोर्ट भी किया. अब जाने माने म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान ने विल स्मिथ के थप्पड़ विवाद पर रिएक्ट किया है.
कपिल के शो में दिखी हीरोपंती 2 की स्टारकास्ट
एआर रहमान मशहूर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो में हीरोपंती 2 की स्टारकास्ट संग नजर आए थे. इस दौरान कॉमेडी किंग कपिल ने म्यूजिक डायरेक्टर से मजेदार सवाल पूछा. शो के पोस्ट का पोस्टमार्टम सेगमेंट में स्क्रीन पर एआर रहमान की विल स्मिथ से मुलाकात की फोटो दिखाई गई. इसके बाद कपिल ने फनी कमेंट्स पढ़ने शुरू किए. जिसमें ज्यादातर विल स्मिथ के थप्पड़ कंट्रोवर्सी से जुड़े हुए थे.
बेटों संग Kareena-Saif की पूल पार्टी, फुल ऑन मस्ती के मूड में दिखे Taimur-Jeh
एआर रहमान ने क्या कहा?
इसके बाद विल स्मिथ संग अपने एक्सपीरिंयस को साझा करते हुए एआर रहमान ने कहा- विल स्मिथ स्वीटहार्ट हैं. वे अच्छे इंसान हैं. कभी कभी ऐसी चीजें हो जाती हैं. सोशल मीडिया पर विल को लेकर एआर रहमान के दिए बयान की काफी चर्चा हो रही है. एआर रहमान ग्लोबली अपने म्यूजिक के लिए फेमस हैं. वे कई हॉलीवुड स्टार्स संग काम कर चुके हैं. हॉलीवुड में एआर रहमान बॉलीवुड की ही तरह बड़ा नाम हैं.
भारत आए थे विल स्मिथ
थप्पड़कांड के बाद विल को पिछले हफ्ते इंडिया में कैप्चर किया गया था. ये पहली बार था जब विल को विवाद के बाद पब्लिक प्लेस पर देखा गया हो. विल स्मिथ स्प्रिचुअल शख्स हैं. उन्हें मुंबई के कलीना एयरपोर्ट पर पैपराजी ने स्पॉट किया था. विल के साथ एयरपोर्ट पर इस्कॉन से जुड़ा एक शख्स भी था. खबरें थीं कि विल महाराष्ट्र के वाड़ा स्थित श्री श्री राधा वृंदावन बिहारी गए थे. जहां वे तीन दिनों तक रहे. विल इससे पहले भी स्प्रिचुएलिटी को लेकर भारत का रुख कर चुके हैं.
विल स्मिथ के थप्पड़कांड पर आपकी क्या राय है?