scorecardresearch
 

AR Rahman Divorce: एआर रहमान का होने जा रहा है तलाक, निकाह के 29 साल बाद पत्नी सायरा ने तोड़ा रिश्ता

एआर रहमान और सायरा की शादी 1995 में हुई थी. 29 साल बाद ये रिश्ता टूटने जा रहा है. कपल के तीन बच्चे हैं- खतीजा, रहीमा, आमीन. म्यूजिशियन ने बताया था कि ये रिश्ता उनकी मां ने तय किया था.

Advertisement
X
AR rahman divorce
AR rahman divorce

ऑस्कर विनिंग म्यूजिशियन एआर रहमान शादी के 29 साल बाद अपनी पत्नी सायरा बानो से अलग होने जा रहे हैं. रहमान और सायरा के वकील ने पब्लिक स्टेटमेंट जारी कर बताया कि कपल ने तलाक लेने का फैसला किया है. पत्नी के मुताबिक वो इस रिश्ते में काफी दर्द से गुजर रही थीं, जिसे संभाल पाना उनके लिए बेहद मुश्किल हो गया है. इसलिए उन्होंने इसे तोड़ने का फैसला लिया है.

Advertisement

टूटा 29 साल का रिश्ता

एआर रहमान के फैंस के लिए ये खबर किसी शॉक से कम नहीं है. पब्लिक नोट की के मुताबिक कपल के अलग होने का फैसला अचानक लिया फैसला नहीं है. सायरा लंबे वक्त की सोच समझ के बाद इस नतीजे पर पहुंची हैं. उन्होंन अपने प्रेस रिलीज में बताया है कि वो अब रिश्ते को नहीं बचा सकती थीं. 

प्रेस रिलीज में लिखा- शादी के कई सालों के बाद, श्रीमती सायरा ने अपने पति श्री ए.आर. रहमान से अलग होने का मुश्किल फैसला लिया है. ये निर्णय उनके रिश्ते में महत्वपूर्ण भावनात्मक तनाव के बाद आया है. एक-दूसरे के प्रति अपने गहरे प्यार के बावजूद कपल ने पाया है कि तनाव और कठिनाइयों ने उनके बीच एक ऐसी खाई पैदा कर दी है जिसे कोई भी पक्ष इस समय कम कर पाने में सक्षम नहीं है. श्रीमती सायरा ने इस बात पर जोर दिया कि उन्होंने ये निर्णय दर्द और पीड़ा के कारण लिया है. सायरा इस चुनौतीपूर्ण समय के दौरान पब्लिक से गोपनीयता और समझ का अनुरोध करती हैं, क्योंकि वो अपने जीवन के इस कठिन चैप्टर से गुजर रही हैं.

Advertisement

कपल के हैं तीन बच्चे 

एआर रहमान और सायरा की शादी 1995 में हुई थी. कपल के तीन बच्चे हैं- खतीजा, रहीमा, आमीन. म्यूजिशियन ने बताया था कि ये रिश्ता उनकी मां ने तय किया था. दोनों में काफी कल्चरल मतभेद थे लेकिन बावजूद इसके वो अपना रिश्ता बखूबी निभा रहे थे. सिमी ग्रेवाल को दिए इंटरव्यू में रहमान ने बताया था कि- सच कहूं तो मेरे पास दुल्हन ढूंढने के लिए समय नहीं था. लेकिन, मुझे पता था कि मेरे लिए शादी करने का यही सही समय है. मैं 29 साल का था और मैंने अपनी मां से कहा कहा, 'मेरे लिए दुल्हन ढूंढ़ो.

कौन हैं पत्नी

स्लमडॉग मिलियनेअर फिल्म के लिए ऑस्कर जीत चुके म्यूजिशियन एआर रहमान भारत के सबसे बड़े म्यूजिक कम्पोजर माने जाते हैं. वो मां तुझे सलाम, ओ हमदम सुनियो रे, तेरे बिना बेस्वादी रतियां जैसे कई हिट गाने दे चुके हैं.

स्लमडॉग मिलियनेअर फिल्म के लिए ऑस्कर जीत चुके म्यूजिशियन एआर रहमान भारत के सबसे बड़े म्यूजिक कम्पोजर माने जाते हैं. वो मां तुझे सलाम, ओ हमदम सुनियो रे, तेरे बिना बेस्वादी रतियां जैसे कई हिट गाने दे चुके हैं. रहमान 1989 में इस्लाम धर्म में परिवर्तन किया था. उन्होंने दिलीप कुमार से अपना नाम अल्लाह रक्खा रहमान करा लिया था. रहमान की पत्नी सायरा बानो एक्टर रशिन रहमान की रिश्तेदार हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement