scorecardresearch
 

गर्लफ्रेंड संग अरबाज खान ने मनाया बर्थडे, शेयर की रोमांटिक लंच डेट की फोटो

जॉर्ज‍िया ने हार्ट इमोजी के साथ फोटो शेयर कर अरबाज को बर्थडे विश किया है. कपल के लिए यह मोमेंट कितना खास रहा, ये जॉर्ज‍िया और अरबाज के चेहरे पर साफ देखा जा सकता है.

Advertisement
X
अरबाज खान-जॉर्ज‍िया एंड्र‍ियानी
अरबाज खान-जॉर्ज‍िया एंड्र‍ियानी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अरबाज खान ने गर्लफ्रेंड के साथ मनाया बर्थडे
  • जॉर्ज‍िया ने योयर की लंच डेट की फोटो
  • अरबाज-जॉर्ज‍िया की तस्वीर वायरल

अरबाज खान ने 4 अगस्त को अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्ज‍िया एंड्र‍ियानी के साथ 54वां बर्थडे सेल‍िब्रेट किया. उनके इस रोमांट‍िक बर्थडे लंच की तस्वीर जॉर्ज‍िया ने शेयर की है. एक दूसरे के आउटफ‍िट को कॉम्प्लीमेंट करते अरबाज और जॉर्ज‍िया की यह फोटो फैंस को काफी पसंद आ रही है.

Advertisement

जॉर्ज‍िया ने हार्ट इमोजी के साथ फोटो शेयर कर अरबाज को बर्थडे विश किया है. कपल के लिए यह मोमेंट कितना खास रहा, ये जॉर्ज‍िया और अरबाज के चेहरे पर साफ देखा जा सकता है. उनके आउटफ‍िट की बात करें तो अरबाज ने ब्लू जीन्स के साथ डीप ग्रे शेड की टीशर्ट और ब्लैक लेदर जैकेट पहनी है. वहीं जॉर्ज‍िया ब्लैक ड्रेस में नजर आ रही हैं. इस तस्वीर पर फैंस ने भी हार्ट और फायर इमोजी के साथ अपना प्यार दिया है. 

बर्थडे सेलिब्रेशन से पहले बेटी संग सैलून पहुंचीं काजोल, PHOTOS

लंबे समय से थी अफेयर की चर्चा 

बता दें मलाइका अरोड़ा से तलाक के बाद अरबाज जॉर्ज‍िया के साथ हैं. दोनों के अफेयर की चर्चा लंबे समय से थी. काफी समय बाद दोनों ने अपने रिश्ते पर बिना कोई बयान दिए पब्ल‍िक अपीयरेंस देना शुरू किया. अरबाज कई दफा जॉर्ज‍िया के साथ इवेंट्स पर और वॉक पर देखें गए हैं. 

Advertisement

शूट पर करीना कपूर, तैमूर का ध्यान रख रहे सैफ अली खान, PHOTOS

अरबाज का टॉक शो पिंच 
 
वर्कफ्रंट पर अरबाज इन दिनों अपने टॉक शो पिंच को होस्ट कर रहे हैं. शो में सलमान खान पहले गेस्ट थे. उनके साथ अरबाज ने यूजर्स की कए ट्वीट्स शेयर किए और उनपर सलमान का रिएक्शन भी देखने को मिला. सलमान के बाद शो में आयुष्मान खुराना आए और अब नए एप‍िसोड में टाइगर श्रॉफ ने भी आलोचनाओं पर जवाब दिया है.   

 

Advertisement
Advertisement