scorecardresearch
 

जब अर्चना पूरन सिंह ने गोविंदा-सनी देओल संग किया रोमांस, देखकर नहीं होगा यकीन

आज इस बात को सुनकर शायद आपको झटका लगे, लेकिन अर्चना पूरन सिंह, गोविंदा, सनी देओल और यहां तक कि रवि किशन के साथ भी फिल्मों में रोमांस कर चुकी है. गोविंदा और अर्चना ने एक नहीं बल्कि कई फिल्मों में साथ काम किया था. इसके अलावा एक फिल्म में वह रवि किशन को रिझाती भी नजर आई थीं. आइए आपको इन फिल्मों के बारे में बताते हैं.

Advertisement
X
अर्चना पूरन सिंह
अर्चना पूरन सिंह

अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) को आज भले ही द कपिल शर्मा शो और अपनी हंसी के लिए जानी जाती हैं. लेकिन एक समय था जब वो भी बॉलीवुड की खूबसूरत हसीनाओं में शुमार थीं. अर्चना ना सिर्फ बढ़िया एक्टिंग करती थीं, बल्कि बिकिनी पहन बोल्ड सीन्स देती और आइटम नंबर्स करती भी नजर आती थीं. इतना ही नहीं, उन्होंने 80s और 90s के पॉपुलर एक्टर्स के साथ भी काम किया था.

Advertisement

आज इस बात को सुनकर शायद आपको झटका लगे, लेकिन अर्चना पूरन सिंह, गोविंदा, सनी देओल और यहां तक कि रवि किशन के साथ भी फिल्मों में रोमांस कर चुकी है. गोविंदा और अर्चना ने एक नहीं बल्कि कई फिल्मों में साथ काम किया है. दोनों को 1992 की फिल्म 'बाज' में साथ देखा गया था. इसके गाने 'रेशम जैसा रंग' में अर्चना अदाएं दिखाते हुए फोटोशूट करवा रही हैं. वहीं गोविंदा उनके पीछे कैमरा लिए घूमते नजर आ रहे है.

इसके अलावा गोविंदा की 1992 में ही आई फिल्म 'जुल्म की हुकूमत' (Zulm Ki Hukumat) में भी अर्चना पूरन सिंह को देखा गया था. इस फिल्म में अर्चना ने 'चिकलो चिकलो' नाम के गाने में आइटम नंबर किया था. अर्चना की एनर्जी इसमें रणवीर सिंह से कम नहीं है. साथ ही उनका लुक भी बेहद सरप्राइजिंग है.

Advertisement
अर्चना पूरन सिंह और गोविंदा

1989 में एक फिल्म आई थी जिसका नाम था 'आग का गोला'. इस फिल्म में अर्चना ने सनी देओल संग रोमांस किया था. इस फिल्म के गाने 'आया वो यार मेरा' इस गाने में अर्चना और सनी को एक दूसरे को अपने सामने पाकर आंसू बहाते देखा जा सकता है. इसके बाद दोनों जबरदस्त डांस करते हैं. इस गाने में प्रेम चोपड़ा भी हैं.

अर्चना पूरन सिंह और सनी देओल

1988 में आई फिल्म 'आज के अंगारे' में अर्चना पूरन सिंह ने लीड रोल निभाया था. इस फिल्म की कहानी एक टीचर और स्कूल के बच्चों पर थी, जिन्हें किडनैप कर लिया जाता है. इसके बाद टीचर अपनी चालाकी से बच्चों की जान बचाती है. इस फिल्म के गाने आज के अंगारे में अर्चना को देखकर पहचान पाना ही मुश्किल है.

अर्चना पूरन सिंह

1993 में आई फिल्म 'आग का तूफान' में अर्चना पूरन सिंह को रवि किशन के साथ रोमांस करते देखा गया था. फिल्म के गाने बंद कमरे में मैं और तू में अर्चना, रवि को रिझाती नजर आई थीं. दोनों ने साथ में स्विमिंग पूल के अंदर सीन्स भी दिए थे.

सीनियर एक्टर नसीरुद्दीन शाह के साथ भी अर्चना पूरन सिंह को रोमांस करते देखा जा चुका है. 1987 में आई फिल्म 'जलवा' में दोनों को साथ देखा गया था. इस फिल्म के गाने लेट्स डू इट - हो कर रहे जलवा में अर्चना जमकर नाचती-गाती नजर आ थीं.

Advertisement

आपको भी ये गाने और अर्चना पूरन सिंह को देखकर झटका लगा ना?

 

Advertisement
Advertisement