बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह के लाइव शो को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. अरिजीत सिंह का कोलकाता में कॉन्सर्ट होने वाला था. पर अब ये कॉन्सर्ट रद्द कर दिया गया है. खबर है कि ईको पार्क में होने वाला शो राजनीतिक कारणों से कैंसल हुआ है.
कैंसल हुआ अरिजीत सिंह का कॉन्सर्ट
अरिजीत सिंह की आवाज और गानों का जादू लोगों के सिर चढ़ कर बोलता है. इसलिये उनके लाइव कॉन्सर्ट को देखने-सुनने के लिए लोग बेताब रहते हैं. कोलकाता फैंस भी अरिजीत सिंह के शो के लिए एक्साइटेड थे. पर अब अरिजीत सिंह कोलकाता में कॉन्सर्ट नहीं कर सकेंगे.
दावा किया जा रहा है कि अरिजीत सिंह को कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में 'गेरुआ' गाना गुनगुना भारी पड़ गया. कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अरिजीत सिंह ने 'रंग दे तू मोहे गेरुआ' गाना गाने का अनुरोध किया था. सीएम के कहने पर ही सिंगर ने ये 'गेरुआ' गाना गाया औऱ अब उन्हें इसकी ये कीमत चुकानी पड़ रही है.
बीजेपी-टीएमसी में छिड़ी बहस
अरिजीत सिंह के कॉन्सर्च को लेकर बीजेपी और टीएमसी के बीच नई बहस शुरू हो गई है. पश्चिम बंगाल युवा बीजेपी नेता इंद्रनील खान ने अरिजीत के शो के लिए टीएमसी गर्वमेंट की निंदा की है. इंद्रनील खान ने ट्वीट करते हुए लिखा, अरिजीत सिंह का इको पार्क में शो पश्चिम बंगाल सरकार की संस्था HIDCO द्वारा रद्द क्यों किया गया है? KIFF में 'महामहिम' के सामने अरिजीत द्वारा 'रंग दे तू मोहे गेरुआ' गुनगुनाने का रिजल्ट है? आगे उन्होंने कहा कि ये चिंता का विषय है. साथ ही उन्होंने टीएमसी पर असहिष्णुता का आरोप भी लगाया है.
The result of Arijit humming "Rang de tu mohe Gerua" in front of Her Excellency at KIFF? Intolerance scales new heights.
— Dr.Indranil Khan ডাঃ ইন্দ্রনীল খাঁন (@IndranilKhan) December 28, 2022
इसके अलावा बीजेपी आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने भी अरिजीत सिंह के कॉन्सर्ट को लेकर एक ट्वीट किया. इस ट्वीट में उन्होंने कहा है कि सिंगर का शो KIFF में 'रंग दे तू मोहे गेरुआ' गाने की वजह से कैंसल किया गया है.
Sr Bachchan was on dot when he spoke about shrinking space for civil liberties and freedom of expression at the Kolkata Film Festival.
— Amit Malviya (@amitmalviya) December 28, 2022
Arijit Singh who sang “Rang de tu mohe gerua”, with Mamata Banerjee on the dais now finds his show at EcoPark cancelled by HIDCO, a WB Govt body.
टीएमसी ने दिया जवाब
वहीं HIDCO के अध्यक्ष फिरहाद हकीम ने बीजेपी नेता के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. HIDCO अध्यक्ष का कहना है, ऑर्गेनाइजर्स ने स्थानीय पुलिस को ऑफिशियली कॉन्सर्ट के बारे में जानकारी नहीं दी थी. कॉन्सर्ट के बारे में पुलिस को मौखिक रूप से बताया गया था. शो न्यू पर होता. अगले साल जी-20 सम्मेलन भी है. यही वजह रही कि पुलिस ने उन्हें दूसरी जगह शो करने की सलाह दी. इसके पीछे कोई राजनीतिक कारण नहीं है.
अरिजीत सिंह का कॉन्सर्ट फरवरी में होना था, जिसके रद्द होने पर अब तक उनका कोई स्टेटमेंट सामने नहीं आया है. सच क्या है ये सिर्फ बता सकते हैं.